तैराकी व क्रॉस कंट्री में प्रयागराज पुलिस ने बाजी मारी
Prayagraj News - प्रयागराज पुलिस ने 13 से 15 अप्रैल तक आयोजित 28वीं अंतरजनपदीय पुलिस तैराकी और क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में आठ टीमों ने भाग लिया। तैराकी में प्रयागराज पहले और...
प्रयागराज। प्रयागराज जोन की 28वीं अंतरजनपदीय पुलिस तैराकी ओर क्रॉस कंट्री में प्रयागराज पुलिस ने बाजी मारते हुए पहला स्थाना प्राप्त किया। प्रतियोगिता 13 से 15 अप्रैल तक आयोजित हुई। इसमें प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, फतेहपुर सहित जोन की कुल आठ टीमों ने प्रतिभाग किया। इसमें महिला व पुरुष वर्ग में 110 खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के समापन पर रिजर्व पुलिस लाइंस में विजेता टीम और खिलाड़ियों को एडीजी जोन भानु भास्कर और पुलिस आयुक्त तरुण गाबा ने पुरस्कृत किया। तैराकी प्रतियोगिता में प्रयागराज प्रथम और कौशाम्बी द्वितीय स्थान प्राप्त रही। वहीं क्रासकंट्री पुरुष वर्ग 10 किमी दौड़ में कमिश्नरेट प्रयागराज ने प्रथम और बांदा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जबकि महिला वर्ग पांच किमी दौड़ में कमिश्नरेट प्रयागराज विजेता और प्रतापगढ़ उपविजेता रही। समापन समारोह में एडीसीपी एन कोलांची, डीसीपी क्राइम सिद्धार्थ शंकर मीना, डीसीपी यातायात नीरज पांडेय, एसीपी राजकुमार मीना, प्रतिसार निरीक्षक विनोद कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।