Bengali Community Celebrates Bengali New Year with Enthusiasm in Goa बंगाली समुदाय के लोगों ने हर्ष उल्लास के साथ पोईला बैसाख मनाया, Chaibasa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsBengali Community Celebrates Bengali New Year with Enthusiasm in Goa

बंगाली समुदाय के लोगों ने हर्ष उल्लास के साथ पोईला बैसाख मनाया

गुवा में बंगाली समुदाय ने बांग्ला नववर्ष को हर्षोल्लास के साथ मनाया। दुर्गा मंडप में पूजा पुजारी नारायण पानीग्राही द्वारा की गई। श्रद्धालुओं ने मां को प्रसाद चढ़ाया और इसका वितरण भी किया। इस अवसर पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाWed, 16 April 2025 12:17 PM
share Share
Follow Us on
बंगाली समुदाय के लोगों ने हर्ष उल्लास के साथ पोईला बैसाख मनाया

गुवा । बंगाली समुदाय द्वारा बांग्ला नववर्ष हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गुवा विवेक नगर स्थित दुर्गा मंडप के प्रांगण में मंगलवार रात 8 बजे पूजा करने के लिए बंगाली समुदाय की भीड़ लगी रही। इस दौरान दुर्गा मंडप में पूजा पुजारी नारायण पानीग्राही द्वारा की गई। इस दौरान बंगाली समुदाय के लोगों ने अपने सुविधानुसार मां को प्रसाद चढ़ाया। साथ ही मां पर चढ़ाये गये प्रसाद का श्रद्धालुओं के बीच वितरण भी किया गया। इस मौके पर पुजारी नारायण पानीग्राही, महिला समिति अध्यक्ष स्मिता भास्कर, डॉ आनंद, राकेश नंदकोलियर,दीपा राय चौधरी, एसपी दास,तूफान घोष, एस राय चौधरी, डॉक्टर एस सरकार, मानता दत्ता, राजकुमार बॉस, काजल घोष, विप्लव विश्वास, नंता विश्वास सहित काफी संख्या में बंगाली समुदाय के लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।