चक्रधरपुर की पुरानी रांची रोड स्थित एक शराब दुकान में चोरों ने की चोरी,जांच में जुटी पुलिस
चक्रधरपुर।चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के पुरानी रांची रोड स्थित एक विदेशी शराब दुकान में सेंधमारीकर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया।
चक्रधरपुर।चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के पुरानी रांची रोड स्थित एक विदेशी शराब दुकान में सेंधमारी कर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। इसकी जानकारी दुकानदारों को बुधवार सुबह लगभग दस बजे हुई। बताया जाता है कि पुरानी रांची रोड विदेशी शराब दुकान के इंचार्ज राधामोहन भट्ट व सहायक राजमोहन प्रजापति बुधवार सुबह दस बजे दुकान खोलने के लिए पहुंचे तो पाया कि दुकान के ऊपर टीन का करकट कटा हुआ है। इसके बाद उन्होंने दुकान में जांच पड़ताल की तो पाया कि एक दीवार में लगा केश लॉकर गायब है। इसके बाद इंचार्ज राधामोहन भट्ट ने इसकी सूचना चक्रधरपुर थाने को दी. जिसके बाद चक्रधरपुर थाना के अधिकारी व जवान पुरानी रांची रोड पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल में जुट गये. शराब दुकान के इंचार्ज राधामोहन भट्ट ने बतया कि केश लॉकर में लगभग एक लाख बीस हजार रुपये रखे हुचे थे। साथ ही दुकान में कितने शराब व अन्य सामानों की चोरी हुई है, उसकी जांच कर ही जानकारी मिल पाएगी। उन्होंने बताया कि देर रात दुकान के ऊपर का करकट काटकर चोरों ने दुकान में घुसकर चारी की घटना को अंजाम दिया है। इधर पुलिस शराब दुकानदार व के लोगों से पूछताछ कर जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।