UP Ayodhya Man raped minor Girl in Prayagraj left her in Hospital after abortion नाबालिग छात्रा का रेप के बाद करवाया गर्भपात, हालत बिगड़ी तो अस्पताल में छोड़कर भागा आरोपी, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Ayodhya Man raped minor Girl in Prayagraj left her in Hospital after abortion

नाबालिग छात्रा का रेप के बाद करवाया गर्भपात, हालत बिगड़ी तो अस्पताल में छोड़कर भागा आरोपी

  • यूपी में प्रयागराज के कर्नलगंज थानाक्षेत्र में भाई के साथ रहकर पढ़ाई करने वाली 15 वर्षीय छात्रा को नशीला पदार्थ खिलाकर रेप किया गया। इसके बाद आरोपित ने छात्रा का गर्भपात भी करा दिया। हालत बिगड़ने पर आरोपी छात्रा को अस्पताल में छोड़कर भाग गया।

Srishti Kunj वरिष्ठ संवाददाता, प्रयागराजSat, 19 April 2025 09:34 AM
share Share
Follow Us on
नाबालिग छात्रा का रेप के बाद करवाया गर्भपात, हालत बिगड़ी तो अस्पताल में छोड़कर भागा आरोपी

यूपी में प्रयागराज के कर्नलगंज थानाक्षेत्र में भाई के साथ रहकर पढ़ाई करने वाली 15 वर्षीय छात्रा को नशीला पदार्थ खिलाकर रेप किया गया। इसके बाद आरोपित ने छात्रा का गर्भपात भी करा दिया। हालत बिगड़ने पर आरोपी छात्रा को अस्पताल में छोड़कर भाग गया। छात्रा के पिता की तहरीर पर आरोपी शिवम विश्वकर्मा, हयात हॉस्पिटल के डॉक्टर व अन्य कर्मचारियों के खिलाफ कर्नलगंज थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार अयोध्या के एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि कर्नलगंज इलाके में में किराये का कमरा लेकर उसकी बेटी व बेटा पढ़ाई करते हैं। लगभग तीन माह पूर्व उनका बेटा कहीं गया था। उस दिन अयोध्या का रहने वाला शिवम विश्वकर्मा कमरे में आया और नशीला पदार्थ खिलाकर उसकी बेटी के साथ दुराचार किया। जब छात्रा को होश आया तो शिवम जा चुका था। कुछ दिन बाद छात्रा को दर्द होने लगा, उसने शिवम को जानकारी दी।

ये भी पढ़ें:तौलिया पहने आधी रात को आया युवक, घर के बाहर सोती दलित बच्ची को अगवा कर किया रेप

आरोप है कि शिवम घबरा गया और 15 अप्रैल को छात्रा को भगा ले गया। पीड़ित के बेटे ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। इसी बीच छात्रा के पिता के मोबाइल पर एसआरएन अस्पताल से एक ओटीपी आया, तो शक के आधार पर एसआरएन चौकी प्रभारी ने सीसीटीवी फुटेज निकलवाया। इसमें छात्रा व शिवम साथ दिखे। शिवम का मोबाइल सर्विलांस पर लगाया गया, तो उसकी लोकेशन हयात हॉस्पिटल करेली में मिली।

पुलिस के पहुंचने के पहले ही आरोपी शिवम छात्रा को बीमार हालत में छोड़कर भाग गया। हालांकि पुलिस ने शिवम को प्रयाग जंक्शन से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी शिवम ने बताया कि गर्भपात करने की दवा दी थी। तबीयत बिगड़ने पर गर्भपात करा दिया। छात्रा के पिता का आरोप है कि आरोपी शातिर किस्म का है। वहीं चर्चा है कि पुलिस ने एक डॉक्टर को हिरासत में लिया है।