PM Modi Jammu and Kashmir visit postponed Katra to Srinagar Vande Bharat Express postponed कटरा से श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन के लिए करना होगा इंतजार, पीएम मोदी का जम्मू-कश्मीर दौरा स्थगित, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़PM Modi Jammu and Kashmir visit postponed Katra to Srinagar Vande Bharat Express postponed

कटरा से श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन के लिए करना होगा इंतजार, पीएम मोदी का जम्मू-कश्मीर दौरा स्थगित

  • 272 किलोमीटर लंबी उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लाइन पर पहले ही मॉक ड्रिल और ट्रायल रन आयोजित किए गए थे। मंगलवार को इस खंड पर ट्रेन का सफल ट्रायल रन किया गया।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, श्रीनगरWed, 16 April 2025 11:22 AM
share Share
Follow Us on
कटरा से श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन के लिए करना होगा इंतजार, पीएम मोदी का जम्मू-कश्मीर दौरा स्थगित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 19 अप्रैल को प्रस्तावित जम्मू-कश्मीर यात्रा को स्थगित कर दिया गया है। इस दौरे में पीएम मोदी कटरा से श्रीनगर तक वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने वाले थे। यह जानकारी केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने दी।

इस यात्रा को स्थगित करने का फैसला खराब मौसम की चेतावनी के कारण लिया गया है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के श्रीनगर कार्यालय ने 18 और 19 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के अधिकांश हिस्सों में भारी वर्षा की संभावना जताई है। विशेष रूप से इन दो दिनों में मौसम का असर सबसे ज्यादा रहने की संभावना है।

सुरक्षा एजेंसियों ने बड़े पैमाने पर तैयारी की

पीएम के दौरे को लेकर राज्य प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों ने बड़े पैमाने पर तैयारी की थी। 272 किलोमीटर लंबी उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लाइन (USBRL) पर पहले ही मॉक ड्रिल और ट्रायल रन आयोजित किए गए थे। मंगलवार को इस खंड पर ट्रेन का सफल ट्रायल रन किया गया।

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षा बलों ने सघन तलाशी और कॉम्बिंग ऑपरेशन शुरू कर दिए थे। विशेष सतर्कता कठुआ, उधमपुर, रियासी और रामबन जिलों में बरती जा रही थी। इसके अलावा पुंछ जिले के लस्साना के जंगलों में भी तलाशी अभियान चलाया गया।

ये भी पढ़ें:यात्रियों के लिए खुशखबरी: अब इस रूट पर वंदे भारत ट्रेन का सफल ट्रायल, पूरी डिटेल
ये भी पढ़ें:20 घंटे का सफर महज 13 घंटे में, बिहार से नई वंदे भारत ट्रेन चलाने की तैयारी

जल्द घोषित होगी नई तारीख

मंगलवार को ही कश्मीर जोन के पुलिस महानिरीक्षक वी. के. बिर्दी ने श्रीनगर में एक उच्च स्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक की, जिसमें पीएम की यात्रा और आगामी अमरनाथ यात्रा (जो 3 जुलाई से शुरू होगी) की तैयारियों की समीक्षा की गई।

यात्रा के दौरान दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें- एक श्रीनगर से कटरा और दूसरी कटरा से श्रीनगर - के संचालन की योजना थी। ये ट्रेनें उद्घाटन के दिन से शुरू होनी थीं। अब जब प्रधानमंत्री की यात्रा स्थगित हो गई है, तो उद्घाटन कार्यक्रम की नई तारीख का इंतजार किया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, मौसम अनुकूल होने के बाद प्रधानमंत्री का दौरा पुनः निर्धारित किया जाएगा।

क्यों ऐतिहासिक है ये ट्रेन सेवा

गौरतलब है कि रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने जनवरी में कटरा और कश्मीर के बीच ट्रेन सेवा को मंजूरी दी थी। वंदे भारत एक्सप्रेस से जम्मू और श्रीनगर के बीच यात्रा का समय काफी कम हो जाएगा तथा इस क्षेत्र के लिए आधुनिक एवं कुशल रेल सेवा उपलब्ध होगी। इस ऐतिहासिक ट्रेन सेवा के शुरू होने के साथ ही कश्मीर तक सीधी रेल संपर्क सुविधा की लंबे समय से की जा रही मांग पूरी हो जाएगी। वर्तमान में घाटी में केवल संगलदान एवं बारामूला के बीच और कटरा से देश भर के गंतव्यों के लिए ट्रेन सेवाएं संचालित होती हैं।

अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर को रेल मार्ग से जोड़ने की महत्वाकांक्षी परियोजना 1997 में शुरू हुई थी लेकिन भूवैज्ञानिक, भौगोलिक और मौसम संबंधी चुनौतियों के कारण इसे पूरा करने में देरी हुई। इस परियोजना में कुल 119 किलोमीटर की 38 सुरंग शामिल हैं जिनमें सबसे लंबी सुरंग टी-49 है जो 12.75 किलोमीटर लंबी है। यह देश की सबसे लंबी परिवहन सुरंग भी है।

इस परियोजना में 927 पुल भी शामिल हैं जिनकी कुल लंबाई 13 किलोमीटर है। इनमें प्रतिष्ठित चिनाब पुल भी शामिल है, जिसकी कुल लंबाई 1,315 मीटर है। इसकी मेहराब 467 मीटर है और यह नदी तल से 359 मीटर ऊपर है। एफिल टॉवर से 35 मीटर ऊंचा होने के कारण यह दुनिया का सबसे ऊंचा मेहराब वाला रेलवे पुल (आर्क ब्रिज) होगा।