Sensational Murder of 22-Year-Old Mohsin in Arail Allegations Against Local Gangsters नैनी में बग्घी संचालक की हत्या, आक्रोश, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsSensational Murder of 22-Year-Old Mohsin in Arail Allegations Against Local Gangsters

नैनी में बग्घी संचालक की हत्या, आक्रोश

Prayagraj News - नैनी कोतवाली क्षेत्र के मुरादपुर मोहल्ले में 22 वर्षीय मोहसिन की लाश कब्रिस्तान में मिली। परिजनों का आरोप है कि स्थानीय दबंगों ने उसकी हत्या की। मोहसिन मंगलवार रात बारात में जाने के लिए निकला था,...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 16 April 2025 11:10 AM
share Share
Follow Us on
नैनी में बग्घी संचालक की हत्या, आक्रोश

नैनी, हिन्दुस्तान संवाद। नैनी कोतवाली क्षेत्र के अरैल स्थित मुरादपुर मोहल्ले के रहने वाले युवक की लाश कर्बला स्थित कब्रिस्तान में बुधवार की भोर में मिलने से सनसनी मच गई। परिजनों का आरोप है कि अरैल के कुछ दबंगों ने उसकी हत्या के दी। उसके शरीर में बालू चिपकी थी। साथ ही सिर में चोट के निशान भी थे। सूचना पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जुट गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया।

मुरादपुर अरैल का रहने वाला 22 वर्षीय मोहसिन पुत्र निसार अहमद तीन भाइयों में सबसे छोटा था। वह बग्घी(दूल्हे वाली) चलाता था। परिजनों ने बताया कि मंगलवार की रात वह डीपीएस स्कूल के समीप बारात में बग्घी लगाने की बात कह कर घर से निकला था। लेकिन वहां नहीं पहुंचा और भोर में उसकी लाश कब्रिस्तान में मिली। भाई कल्लू और अंसार मजदूरी करते है। मोहसिन परिवार का सबसे छोटा लड़का था। उसकी हत्या से लोगों में काफी आक्रोश है। परिजनों के मुताबिक युवक की हत्या एक गैंगस्टर के परिवार से जुड़े युवक ने की है। मंगलवार की दोपहर में अरैल इलाके में ही मोहसिन का किसी बात को लेकर झगड़ा भी हुआ था। परिजनों ने इस प्रकरण में नामजद रिपोर्ट दर्ज करने के लिए तहरीर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।