Sensex target 2025 Morgan Stanley cuts december 2025 stock market to 82000 levels amid trump tariffs मॉर्गन स्टेनली की सेंसेक्स पर नई भविष्यवाणी, रिपोट ने बढ़ाई शेयर बाजार निवेशकों की टेंशन!, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Sensex target 2025 Morgan Stanley cuts december 2025 stock market to 82000 levels amid trump tariffs

मॉर्गन स्टेनली की सेंसेक्स पर नई भविष्यवाणी, रिपोट ने बढ़ाई शेयर बाजार निवेशकों की टेंशन!

  • Sensex target 2025- ब्रोकरेज फर्म ने सेंसेक्स के टारगेट में कटौती का श्रेय अमेरिका द्वारा लगाए गए हाई टैरिफ और वैश्विक आर्थिक विकास पर उनके संभावित प्रभाव को दिया है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 15 April 2025 02:24 PM
share Share
Follow Us on
मॉर्गन स्टेनली की सेंसेक्स पर नई भविष्यवाणी, रिपोट ने बढ़ाई शेयर बाजार निवेशकों की टेंशन!

Sensex 2025 target: शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव के बीच ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली ने टेंशन वाली रिपोर्ट जारी की है। मॉर्गन स्टेनली ने बीएसई सेंसेक्स के लिए अपने टारगेट को रिवाइज कर 82,000 कर दिया है, जो 93,000 से कम है। यह दिसंबर 2025 तक 9% की संभावित बढ़ोतरी को दिखाता है। दरअसल, इससे पहले ब्रोकरेज फर्म ने उम्मीद जताई थी कि इस साल के अंत तक सेंसेक्स 93,000 के स्तर पर पहुंच जाएगा। ब्रोकरेज फर्म ने सेंसेक्स के टारगेट में कटौती का श्रेय अमेरिका द्वारा लगाए गए हाई टैरिफ और वैश्विक आर्थिक विकास पर उनके संभावित प्रभाव को दिया है।

क्या है डिटेल

मॉर्गन स्टेनली के एनालिस्ट रिधम देसाई और नयंत पारेख ने रिपोर्ट में कहा, "हमने अपने इनकम अनुमानों में लगभग 13% की कटौती की है, और हमारा दिसंबर 2025 का सेंसेक्स लक्ष्य 12% कम है।" रिधम देसाई और नयंत पारेख ने कहा कि भारत के रिटर्न और ग्लोबल इक्विटी के बीच संबंध कम हो रहा है और वर्तमान में ऐतिहासिक औसत से नीचे है। मॉर्गन स्टेनली को उम्मीद है कि मोनेटरी पॉलिसी बैठक में ब्याज दरों में 50 आधार अंकों की कटौती और पॉजिटिव लिक्विडिटी एनवायरनमेंट की आवश्यकता होगी।

ये भी पढ़ें:₹61 पर पहुंचा 38 पैसे वाला यह शेयर, अब कंपनी का बड़ा ऐलान, स्टॉक पर टूटे निवेशक
ये भी पढ़ें:₹12 पर पहुंच सकता यह शेयर, अभी पैसे लगाने से 67% तक मुनाफा, एनालिस्ट का अनुमान

इन सेक्टर पर को लेकर ओवरवेट

निवेश स्ट्रैटेजी के तौर पर मॉर्गन स्टेनली फाइनेंस, कंज्यूमर और इंडस्ट्रियल सेक्टर्स पर ओवरवेट हैं और एनर्जी, मैटेरियल्ट, यूटिलिटीज और हेल्थ सर्विसेज पर अंडरवेट हैं। नोट में कहा गया है, "वित्त वर्ष 2027-28 (FY28) तक सेंसेक्स की आय सालाना 16 प्रतिशत की दर से बढ़ेगी।"

मंदी की स्थिति में 63,000 पर गिर सकता सेंसेक्स

अगर कच्चे तेल की कीमतें 100 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर चली जाती हैं, आरबीआई मैक्रो स्थिरता की रक्षा के लिए सख्ती करता है। ग्लोबल डेवलपमेंट में कमी आती है और अमेरिका मंदी में चला जाता है, तो सेंसेक्स 63,000 अंक (मंदी की स्थिति) पर पहुंच सकता है। मंदी की स्थिति में, मॉर्गन स्टेनली को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 25-28 के दौरान आय में सालाना 13 प्रतिशत की वृद्धि होगी।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।