When will storm lightning rain stop in Bihar see 7 days weather forecast आंधी, बिजली और बारिश का दौर कब थमेगा; बिहार में अगले 7 दिनों का मौसम पूर्वानुमान देखें, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़When will storm lightning rain stop in Bihar see 7 days weather forecast

आंधी, बिजली और बारिश का दौर कब थमेगा; बिहार में अगले 7 दिनों का मौसम पूर्वानुमान देखें

Bihar Weather: बिहार में अगले 3-4 दिनों तक आंधी, बारिश और वज्रपात का दौर जारी रहने की आशंका है। इसके बाद आंधी-बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी, फिर मौसम साफ होगा और पारा चढ़ेगा।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटनाTue, 15 April 2025 04:51 PM
share Share
Follow Us on
आंधी, बिजली और बारिश का दौर कब थमेगा; बिहार में अगले 7 दिनों का मौसम पूर्वानुमान देखें

Bihar Weather: बिहार में आंधी, बिजली और बारिश होने से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। हालांकि, खराब मौसम की वजह से उलटी आफत आ गई है। कई जगहों पर आंधी और वज्रपात से इस सप्ताह दर्जनों लोगों की मौत हो गई। ऐसे में लोगों को बेमौसम बारिश और वज्रपात से निजात मिलने का इंतजार है। इस बीच मौसम विभाग ने अगले 7 दिनों का पूर्वानुमान जारी कर बताया कि राज्य में आंधी, बारिश और आकाशीय बिजली का दौर कब तक थमेगा।

पटना मौसम केंद्र की ओर से मंगलवार को जारी पूर्वानुमान के अनुसार फिलहाल 3-4 दिनों तक बिहार में मौसम खराब रहने के आसार हैं। हालांकि, उसके बाद मौसम में बदलाव होगा और 20 अप्रैल के बाद आंधी-बारिश का दौर थमने की संभावना है। इसके बाद तापमान में एक बार फिर बढ़ोतरी होगी और भीषण गर्मी का दौर शुरू हो जाएगा।

ये भी पढ़ें:79 सालों का रिकॉर्ड टूटा, बिहार में बारिश क्यों हो रही; मौसम विभाग ने बताया

मौसम विभाग के अनुसार बुधवार 16 अप्रैल को दक्षिण बिहार, पूर्वी बिहार, कोसी और सीमांचल के जिलों में तेज हवाओं के साथ कुछ जगहों पर ठनका गिरने का खतरा बना रहेगा। इसके बाद 17 अप्रैल को पूरे बिहार में मौसम खराब रहेगा। अररिया, बांका, जमुई और किशनगंज जैसे जिलों में भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है। समूचे उत्तर बिहार में आंधी और ठनका का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 18 अप्रैल को भी मौसम की स्थिति कमोबेश यही रहने की आशंका है।

ये भी पढ़ें:बिहार में खराब मौसम से 63 लोगों की मौत, आंधी और वज्रपात बना काल

19 अप्रैल से बिहार के मौसम में बदलाव आएगा। राज्य में आंधी और बारिश संबंधी गतिविधियां कम होंगी। मौसम पूर्वानुमान की मानें तो 20 अप्रैल से राज्यभर में मौसम पूरी तरह साफ हो जाएगा। इसके बाद सभी जिलों के तापमान में तेजी से बढ़ोतरी होगी।