Tata Power share surged over 4 Percent company subsidiary gets 4500 crore rupee order टाटा पावर की कंपनी को मिला 4500 करोड़ रुपये का ऑर्डर, 4% से ज्यादा उछल गए शेयर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Tata Power share surged over 4 Percent company subsidiary gets 4500 crore rupee order

टाटा पावर की कंपनी को मिला 4500 करोड़ रुपये का ऑर्डर, 4% से ज्यादा उछल गए शेयर

  • टाटा पावर के शेयर 4% से अधिक उछलकर 380.50 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी की सहायक इकाई टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी को NTPC से 4500 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर डिस्पैचएबल रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स डिवेलप करने के लिए है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानTue, 15 April 2025 02:11 PM
share Share
Follow Us on
टाटा पावर की कंपनी को मिला 4500 करोड़ रुपये का ऑर्डर, 4% से ज्यादा उछल गए शेयर

टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा पावर के शेयर मंगलवार को 4 पर्सेंट से ज्यादा चढ़कर 380.50 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी की रिन्यूएबल एनर्जी इकाई टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड को महारत्न कंपनी एनटीपीसी (NTPC) से डिस्पैचएबल रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स डिवेलप करने के लिए 4500 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड ने 200 मेगावॉट फर्म एंड डिस्पैचएबल रिन्यूएबल पावर की सप्लाई के लिए NTPC के साथ पावर परचेज एग्रीमेंट पर दस्तखत किए हैं।

24 महीने में पूरा किया जाना है यह प्रोजेक्ट
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि इस प्रोजेक्ट को 24 महीने के भीतर पूरा किया जाना है। इस प्रोजेक्ट की वैल्यू करीब 4500 करोड़ रुपये है। प्रोजेक्ट में देश में कई लोकेशंस में डिवेलप किया जाएगा। कंपनी ने बताया है कि यह प्रोजेक्ट सालाना 1300 मिलियन यूनिट्स बिजली पैदा करेगा और हर साल 1 मिलियन टन से ज्यादा कॉर्बन-डाइ ऑक्साइड के उत्सर्जन को घटाएगा। प्रोजेक्ट में सोलर, विंड और बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) टेक्नोलॉजीज के कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल होगा। इस प्रोजेक्ट के साथ टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी की टोटल रिन्यूएबल एनर्जी कैपेसिटी 10.9 गीगावॉट पहुंच गई है।

ये भी पढ़ें:अनिल अंबानी की पावर कंपनी के शेयरों में तूफानी तेजी, 2275% उछल गया है दाम

पांच साल में 1000% से ज्यादा उछल गए हैं टाटा पावर के शेयर
टाटा पावर कंपनी लिमिटेड के शेयरों में पिछले पांच साल में 1000 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। टाटा ग्रुप की इस पावर कंपनी के शेयर 17 अप्रैल 2020 को 34.45 रुपये पर थे। टाटा पावर के शेयर 15 अप्रैल 2025 को 380.50 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले चार साल में कंपनी के शेयरों में 290 पर्सेंट का उछाल आया है। वहीं, पिछले दो साल में कंपनी के शेयर 93 पर्सेंट से अधिक उछले हैं। टाटा पावर के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 494.85 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 326.25 रुपये है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।