Dolly Khanna buy more than 5 lakh shares of Mangalore Chemicals and Fertilisers Ltd डॉली खन्ना ने खरीदे इस कंपनी के 519000 नए शेयर, रॉकेट बना भाव, ₹194 पर आया दाम, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Dolly Khanna buy more than 5 lakh shares of Mangalore Chemicals and Fertilisers Ltd

डॉली खन्ना ने खरीदे इस कंपनी के 519000 नए शेयर, रॉकेट बना भाव, ₹194 पर आया दाम

  • Dolly Khanna Portfolio Stock: दिग्गज निवेशक डॉली खन्ना ने मैंगलोर केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स में अपना निवेश 31 दिसंबर 2024 तक के 1.75% से बढ़ाकर 31 मार्च 2025 तक 2.18% कर दिया है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 15 April 2025 03:49 PM
share Share
Follow Us on
डॉली खन्ना ने खरीदे इस कंपनी के 519000 नए शेयर, रॉकेट बना भाव, ₹194 पर आया दाम

Dolly Khanna Portfolio Stock: मैंगलोर केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स के शेयर (Mangalore Chemicals and Fertilisers Ltd) आज मंगलवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर आज 4% तक चढ़कर 194.90 रुपये पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी खबर है। दरअसल, दिग्गज निवेशक डॉली खन्ना ने मैंगलोर केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स में अपना निवेश 31 दिसंबर 2024 तक के 1.75% से बढ़ाकर 31 मार्च 2025 तक 2.18% कर दिया है। बीएसई वेबसाइट पर उपलब्ध शेयरधारिता पैटर्न के अनुसार, डॉली खन्ना के पास अब स्मॉल-कैप कंपनी के 25,87,360 शेयर हैं, जो पहले 20,68,360 शेयर थे। यानी खन्ना ने 519,000 नए शेयर खरीदे हैं।

क्या है डिटेल

ट्रेंडलाइन के आंकड़ों के अनुसार, खन्ना के पोर्टफोलियो की कुल संपत्ति मार्च 2025 तक 4.3% घटकर 372.60 करोड़ रुपये रह गई, जो संभवतः एफआईआई की बिक्री और बाजारों को प्रभावित करने वाली ग्लोबल ट्रेड वॉर अनिश्चितताओं के कारण हुई बड़ी बिकवाली के कारण हुई। दिग्गज निवेशक डॉली खन्ना ने मैंगलोर केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दी है। 31 मार्च, 2025 तक उनका निवेश बढ़कर 2.18% हो गया। यह दिसंबर 2024 के अंत में 1.75% से ऊपर है। खन्ना के पास अब कंपनी के 25,87,360 शेयर हैं। इसके बावजूद, उनके पोर्टफोलियो नेटवर्थ में थोड़ी गिरावट देखी गई।

ये भी पढ़ें:मॉर्गन स्टेनली की सेंसेक्स पर नई भविष्यवाणी, रिपोट ने बढ़ाई निवेशकों की टेंशन!
ये भी पढ़ें:₹12 पर पहुंच सकता यह शेयर, अभी पैसे लगाने से 67% तक मुनाफा, एनालिस्ट का अनुमान

शेयरों के हाल

मैंगलोर केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स के शेयर पिछले पांच दिन में 17% और एक महीने में 35% तक चढ़ गए हैं। छह महीने में कंपनी के शेयर 45% तक चढ़ गए हैं। इस साल अब तक 22% चढ़ा है। सालभर में यह शेयर 67% तक चढ़ गया है। पांच साल में यह शेयर 580% तक चढ़ गया। पांच साल में यह शेयर 29 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गया।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।