सुपौल : शोभायात्रा के साथ ज्ञान विज्ञान मेला का आयोजन
भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर अंबेडकर चौक मानगंज पर तीन दिवसीय ज्ञान विज्ञान मेला आयोजित किया गया। शोभा यात्रा के साथ शुरू हुए इस मेले में मैराथन...

जदिया, निज संवाददाता। भारतीय संविधान के निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर जयंती के अवसर पर अंबेडकर चौक मानगंज पर तीन दिवसीय ज्ञान विज्ञान मेला का आयोजन सोमवार को किया गया ।राष्ट्रीय युवा महासंघ के बैनर तले इस ज्ञान विज्ञान मेला का शुभारंभ शोभा यात्रा निकालकर किया गया ।शोभा यात्रा अंबेडकर चौक मानगंज से भ्रमण करते हुए कोरिया पट्टी , राजगांव , जदिया बाजार , तमकुलहा ,लक्ष्मीनिया ,पीलुवाहा , दतुआ होते हुए पुनः अंबेडकर चौक पर एक सभा में तब्दील हो गया। शोभा यात्रा के दौरान पुलिस प्रशासन भी जहां साथ थे वही एंबुलेंस एवं अन्य कई सुविधा भी शोभायात्रा के साथ चल रही थी । सैकड़ो की संख्या में बाइक चार चक्का वाहन और दर्जनों घोड़े शोभायात्रा में आकर्षण का केंद्र बना हुआ था। इस मौके पर 10 किलोमीटर लंबी मैराथन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसे देखकर लोग उत्सूकता के साथ आयोजित रैली के आगे आगे मैराथन दौड़ लगा रहे थे ।ई निराला की अध्यक्षता में आयोजित ज्ञान विज्ञान मेला में मुख्य अतिथि के रूप में बैधनाथ मेहता, ईं हरिश्चंद्र मंडल, जिला परिषद सदस्य पूनम कुमारी मुखिया संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश कुमार यादव ,राजद जिला अध्यक्ष संतोष सरदार ,बोधगया के बोद्ध भिक्षु शामिल हुए। कार्यक्रम को राष्ट्रीय युवा महासंघ के कृष्णा राज ,दिलीप यादव ,शंभू सदा , जगदेव राम ,संतोष ठाकुर ,हरिमोहन पासवान , रमेश पासवान ,ओम प्रकाश कुमार ,मनीष , अमोद ,सुनिल ,संजय यादव ,नितु सिंह यादव , भोला मेहता आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम का मंच संचालन राष्ट्रीय युवा महासंघ के उपाध्यक्ष ई ओमप्रकाश ने किया और बाबा साहब के जीवन और योगदान पर विशेष चर्चा के साथ खेलकूद का भी आयोजन किया गया। ज्ञान विज्ञान मेला में आकर्षण के प्रमुख घोड़ा रेस कुश्ती दंगल कबड्डी दूर रेसलिंग थ्रू भला फेक गोला फेक आदि कई खेलकूद प्रतियोगिता टाउन फिजिकल अकैडमी टाउन फिजिकल अकैडमी के निदेशक दिनेश सर के नेतृत्व में किया गया जो लगातार आगामी 2 दिनों तक चलेगा । कार्यक्रम में मुख्य रूप से जनरल ऋषि देव सुमन यादव ईं नीतीश, राजकुमार राजा, मिथिलेश यादव, सुनील रजक, विनोद राम, पप्पू राम, प्रमोद सरदार, समीर सहित मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।