नई नवेली लिस्टेड कंपनी के हाथ लगा ₹1085 करोड़ का काम, शेयरों पर टूट पड़े निवेशक, 9% की तेजी
- पावर ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन (Transrail Lighting shares) सेक्टर से जुड़ी कंपनी ट्रांसरेल लाइटिंग के शेयरों में मंगलवार को 9 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरो का भाव 1085 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिलने के बाद रफ्तार पकड़ता हुआ नजर आया।

Stock in Focus: पावर ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन (Transrail Lighting shares) सेक्टर से जुड़ी कंपनी ट्रांसरेल लाइटिंग के शेयरों में मंगलवार को 9 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरो का भाव 1085 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिलने के बाद रफ्तार पकड़ता हुआ नजर आया। कंपनी को यह नया काम घरेलू बाजार से मिला है। बता दें, मंगलवार को ट्रांसरेल लाइटिंग के शेयर 470.70 रुपये के लेवल पर खुले थे। दिन में कंपनी के शेयरों का भाव 9 प्रतिशत की उछाल के बाद 495.30 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया।
ट्रांसरेल एक अग्रणी पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर में काम करने वाली एक अग्रणी कंपनी है। कंपनी के शेयरों में बीते 2 कारोबारी दिन के दौरान 11 प्रतिशत की तेजी आई है।
पिछले साल दिनसंबर में आया था आईपीओ
कंपनी का आईपीओ 19 दिसंबर से 23 दिसंबर 2024 तक खुला था। कंपनी ने आईपीओ के वक्त पर 432 रुपये प्राइस बैंड तय किया था। वहीं, लॉट साइज 34 शेयरों का बनाया गया था। एनएसई में कंपनी की लिस्टिंग 37 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 590 रुपये पर थे। यानी मौजूदा समय में यह स्टॉक लिस्टिंग प्राइस से भी कम पर ट्रेड कर रहा है।
कंपनी के शेयरों की स्थिति 2025 में रही है खराब
बीते एक हफ्ते में इस कंपनी के शेयरों की कीमतों में 7 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई है। इसके बाद 3 महीने पहले इस स्टॉक पर रिटर्न की उम्मीद से दांव लगाने वाले निवेशकों को अबतक होल्ड करने पर 18 प्रतिशत का नुकसान हो चुका है। वहीं, 2025 में कंपनी के शेयरों का भाव 13 प्रतिशत से अधिक टूट चुका है। बता दें, ट्रांसरेल लाइटिंग का 52 वीक हाई बीएसई में 719.15 रुपये और 52 वीक लो लेवल 375.05 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 6591.97 करोड़ रुपये का है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)