भंडारा में जरूरतमंदों को कराया गया भोजन
फोटो संख्या एक: मंगलवार को आयोजित भंडारा में शामिल महिलाएं और अन्य सोशल वर्कर संस्था के तत्वधान में शहर के रंका मोड़ स्थित संकट मोचन मंदिर के समीप मं

गढ़वा। सोशल वर्कर संस्था के तत्वधान में शहर के रंका मोड़ स्थित संकट मोचन मंदिर के समीप मंगलवार को भंडारा का आयोजन किया गया। भंडारे में जरूरतमंदों को भोजन कराया गया। भंडारा में ध्रुव केशरी व माला केशरी ने अपनी शादी के 41वां सालगिरह पर सहयोग किया। मौके पर उनके पुत्र लाख केशरी, बहू मुस्कान केशरी के अलावा जायंट्स सहेली की सदस्य मौजूद रहीं। संस्था के संचालक आकाश केशरी ने कहा की फूड फॉर हंगर प्रोजेक्टर जरूरतमंदों के लिए वरदान साबित हो रहा है। मौके पर कुणाल केशरी, निधि केशरी, सीमा केशरी, रश्मि कमलापुरी, रीता केशरी, रीना केशरी, रंजू अग्रवाल समेत संस्था के शुभम केशरी, अनमोल कश्यप, यश गुप्ता, पीयूष गुप्ता, पपल खान, प्रवीण मधेसिया सहित अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।