ट्रंप ने दिए राहत के संकेत, खबर में आते ही टाटा मोटर्स के शेयरों का भाव 5% चढ़ा, एक्सपर्ट भी बुलिश
- Tata Motors Share Price: टाटा मोटर्स के शेयरों में मंगलवार को 5 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। इससे पहले ट्रंप ने अपने बयान में संकेत दिया था कि ऑटो टैरिफ को कुछ समय के लिए रोका जा सकता है। डोनाल्ड ट्रंप ने शॉर्ट पीरियड के लिए ऑटो टैरिफ को हटाने का संकेत दिया है।

Tata Motors Share Price: डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से ऑटो टैरिफ को हटाए जाने लेकर दिए बयान का असर आज मार्केट पर दिखा है। टाटा मोटर्स के शेयरों में मंगलवार को 5 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। इससे पहले ट्रंप ने अपने बयान में संकेत दिया था कि ऑटो टैरिफ को कुछ समय के लिए रोका जा सकता है। डोनाल्ड ट्रंप ने शॉर्ट पीरियड के लिए ऑटो टैरिफ को हटाने का संकेत दिया है। इस बयान के आने के बाद ऑटो पार्ट्स बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में भी मंगलवार को तेजी देखने को मिली। समवर्धन मदरसन के शेयरों में 7.2 प्रतिशत और सोना बीएलडब्ल्यू के शेयरों में 7.1 प्रतिशत की उछाल देख को मिली है।
बीएसई में आज टाटा मोटर्स के शेयर बढ़त के साथ 612 रुपये के लेवल पर ओपन हुए थे। कंपनी के शेयर दिन में 5 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 628.05 रुपये के लेवल पर पहुंच गया।
क्या कहा है ट्रंप ने?
रिपोर्टर की तरफ से पूछे गए सवाल की जवाब में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ये सभी यहां कारण बनाएंगे। लेकिन इसमें अभी थोड़ा समय लेगा। बता दें, यह सवाल कनाडा, मेक्सिको और अन्य देशों से ऑटो प्रोडक्शन को अमेरिका में शिफ्ट करने से जुड़ा था। हालांकि, अभी भी ऑटो और ऑटो पार्ट्स पर 25 प्रतिशत टैरिफ को बरकरार रखा गया है।
टाटा मोटर्स ने ट्रंप के टैरिफ पर लिया है कड़ा फैसला
टाटा मोटर्स की सब्सिडियरी कंपनी जागुआर और लैंड रोवर ने अमेरिका में बदले हालात के बीच अपने शिपमेंट को रोक दिया है। बीते कुछ महीने टाटा ग्रुप की इस कंपनी के शेयरों के प्रदर्शन के लिए अच्छे नहीं रहे हैं। कंपनी के शेयरों का भाव 3 महीने में 27 प्रतिशत टूटा है। वहीं टैरिफ की चर्चा शुरू होने यानी मार्च से अबतक टाटा मोटर्स के शेयरों में 17 प्रतिशत की गिरावट आई है।
ब्रोकरेज हाउस ने क्या टारगेट प्राइस सेट किया है?
भले ही टाटा मोटर्स शेयरों में हलचल मची है। लेकिन इसके बाद भी ब्रोकरेज हाउस एमके ग्लोवल ने टाटा मोटर्स के शेयरों को BUY रेटिंग दी है। हालांकि, ब्रोकरेज हाउस ने टारगेट प्राइस को 16 प्रतिशत घटाते हुए 800 रुपये प्रति शेयर कर दिया है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स के विचार निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान इस आधार पर शेयरों को खरीदने और बेचने की सलाह नहीं देता है।)