किशोरी के अपहरण का आरोप, केस दर्ज
गाजियाबाद में एक 15 वर्षीय लड़की को कृष्णा नगर के अर्पित नामक युवक ने स्कूल जाते समय परेशान किया। 20 अप्रैल को, जब लड़की सामान लेने गई, तो अर्पित ने उसे बहला-फुसलाकर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर...

गाजियाबाद। क्रासिंग रिपब्लिक थानाक्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि उनकी 15 वर्षीय पुत्री पास के ही एक स्कूल में पढ़ती है उसे कृष्णा नगर निवासी अर्पित नामक युवक स्कूल आते जाते तंग व परेशान करता था। कई बार समझाने के बाद भी वह नहीं माना। 20 अप्रैल की रात आठ बजे उनकी पुत्री पड़ोस की दुकान पर कुछ सामान लेने गई थी और इस दौरान उपरोक्त अर्पित उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर ले गया। इस दौरान वह बेटी को तलाश करते हुए आरोपी के घर पहुंचे तो पता चला कि वह भी रात से ही लापता है। पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और किशोरी की तलाश कराई जा रही है। जल्द ही उसे सकुशल बरामद कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।