सहसपुर पुलिस ने दो वारंटियों को किया गिरफ्तार
विकासनगर, कार्यालय संवाददाता। सहसपुर पुलिस ने दो वारंटियों को गिरफ्तार किया है। दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। इनमें से एक एनडीपीएस जब

सहसपुर पुलिस ने दो वारंटियों को गिरफ्तार किया है। दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। इनमें से एक एनडीपीएस ऐक्ट जबकि एक दहेज उत्पीड़न का आरोपी है। थानाध्यक्ष सहसपुर शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि थाना स्तर पर वारंटी, वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए टीम का गठन किया जा रहा है। बताया कि टीम ने मंगलवार को दो वारंटियों हसीन पुत्र इरफान निवासी ग्राम कुंजाग्रांट व शुभम पाल पुत्र जगपाल निवासी ग्राम इस्लामनगर खुशहालपुर को गिरफ्तार किया है। इसमें से हसीन एनडीपीएस ऐक्ट जबकि शुभम पाल दहेज उत्पीड़न का आरोपी है। दोनों नियत तिथि पर कोर्ट में पेश नहीं हो रहे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।