Health Check-up Camp Organized in Mohanpur Under Nutrition Campaign आयुष चिकित्सक ने बच्चों की स्वास्थ्य जांच की, Pakur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPakur NewsHealth Check-up Camp Organized in Mohanpur Under Nutrition Campaign

आयुष चिकित्सक ने बच्चों की स्वास्थ्य जांच की

पाकुड़िया के मोहनपुर गांव में पोषण अभियान के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। डॉ. वीरेन्द्र विश्वकर्मा ने 19 बच्चों और 31 आम जनों की स्वास्थ्य जांच की और दवाएं वितरित की। अभियान का उद्देश्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Tue, 22 April 2025 05:14 PM
share Share
Follow Us on
आयुष चिकित्सक ने बच्चों की स्वास्थ्य जांच की

पाकुड़िया। जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी के निर्देशानुसार प्रखंड के मोहनपुर गांव में मंगलवार को पोषण अभियान के तहत बच्चों एवं आमजनों हेतु स्वास्थ्य जांच सह जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिविर में मौजूद डॉ. वीरेन्द्र विश्वकर्मा ने करीब 19 बच्चों सहित 31 आम जनों के स्वास्थ्य जांच कर उनके बीच दवाओं का वितरण किया गया। साथ ही बीमारी से बचाव हेतु आवश्यक सलाह भी दिया गया। डॉ. विश्वकर्मा ने बताया कि अभियान का उद्देश्य लोगों को पौष्टिक आहार के प्रचलन को बढ़ावा देना है। मौके पर योग शिक्षक मनोज कुमार भंडारी एवं सहायक मनोज वर्मा ने स्वस्थ रहने हेतु नियमित योग व्यायाम करने की भी जानकारी दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।