आयुष चिकित्सक ने बच्चों की स्वास्थ्य जांच की
पाकुड़िया के मोहनपुर गांव में पोषण अभियान के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। डॉ. वीरेन्द्र विश्वकर्मा ने 19 बच्चों और 31 आम जनों की स्वास्थ्य जांच की और दवाएं वितरित की। अभियान का उद्देश्य...

पाकुड़िया। जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी के निर्देशानुसार प्रखंड के मोहनपुर गांव में मंगलवार को पोषण अभियान के तहत बच्चों एवं आमजनों हेतु स्वास्थ्य जांच सह जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिविर में मौजूद डॉ. वीरेन्द्र विश्वकर्मा ने करीब 19 बच्चों सहित 31 आम जनों के स्वास्थ्य जांच कर उनके बीच दवाओं का वितरण किया गया। साथ ही बीमारी से बचाव हेतु आवश्यक सलाह भी दिया गया। डॉ. विश्वकर्मा ने बताया कि अभियान का उद्देश्य लोगों को पौष्टिक आहार के प्रचलन को बढ़ावा देना है। मौके पर योग शिक्षक मनोज कुमार भंडारी एवं सहायक मनोज वर्मा ने स्वस्थ रहने हेतु नियमित योग व्यायाम करने की भी जानकारी दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।