10 मई को जिले में आयोजित होगी राष्ट्रीय लोक अदालत
रुद्रपुर में आगामी 10 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव योगेन्द्र कुमार सागर ने बताया कि यह अदालत रुद्रपुर, काशीपुर, खटीमा, बाजपुर, जसपुर, सितारगंज और...
Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरTue, 22 April 2025 05:14 PM

रुद्रपुर। आगामी 10 मई को ऊधमसिंह नगर जिले में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव योगेन्द्र कुमार सागर ने बताया कि उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशानुसार लोक अदालत रुद्रपुर सहित काशीपुर, खटीमा, बाजपुर, जसपुर, सितारगंज और किच्छा स्थित दीवानी न्यायालयों में सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक लोक अदालत लगेगी। सचिव ने बताया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में प्री-लिटीगेशन एवं न्यायालयों में लंबित वादों का भी निस्तारण किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।