किफायती आवास परियोजना का किया निरीक्षण
साहिबगंज में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तृतीय घटक के तहत केलाबाड़ी किफायती आवास परियोजना का निरीक्षण नगर परिषद के प्रशासक अभिषेक कुमार सिंह ने किया। उन्होंने निर्माणाधीन फ्लैटों में...
साहिबगंज। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तृतीय घटक केलाबाड़ी किफायती आवास परियोजना अंतर्गत निर्माण हो रहे आवासों का निरीक्षण नगर परिषद के प्रशासक अभिषेक कुमार सिंह ने मंगलवार को किया। नगर प्रशासक ने निर्माणाधीन फ्लैट में गुणवत्तापूर्ण सभी उपकरण लगाने के साथ साथ परिसर के चारों ओर पौधरोपण कर कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश जुडको तथा संवेदक को दिया। जिससे लाभुकों का गृह प्रवेश समय पर कराया जा सके। निरीक्षण के दौरान नगर परिषद के सहायक अभियंता फैसल अमन, नोडल पदाधिकारी पीएमएवाई राहुल कुमार, कनीय अभियंता संजय मरांडी सहित जुडको के प्रतिनिधि तथा संवेदक उपस्थित थे l
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।