पेंशन नियमावली में बदलाव के विरुद्ध किया प्रदर्शन
Bareily News - बरेली में सेवानिवृत कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन ने दामोदर स्वरूप पार्क में धरना प्रदर्शन किया। संगठन ने पेंशन नियमावली में बदलाव के खिलाफ नाराजगी जताई, जिसमें केंद्र सरकार को पेंशनर्स में भेदभाव...
बरेली। सेवानिवृत कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन की प्रांतीय इकाई के आह्वान पर मंगलवार को दामोदर स्वरूप पार्क में धरना प्रदर्शन किया गया। संगठन ने पेंशन नियमावली में बदलाव को लेकर नाराजगी जाहिर की। पदाधिकारियों ने कहा कि केंद्र सरकार ने केंद्रीय सिविल सेवा नियमावली में वित्त विधेयक 2025 के माध्यम से संशोधन का बिल पास किया है। अब सरकार को यह अधिकार मिल गया है कि वह सेवानिवृत्ति की तिथि के आधार पर पेंशनर्स में भेदभाव कर सकती है। इससे हम लोगों के सामने आठवें केंद्रीय वेतन आयोग की परिधि से बाहर किए जाने का खतरा भी मंडरा रहा है। इसको तत्काल वापस लिए जाने की जरूरत है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।