School Children Face Heat Challenges Despite Adjusted Timings कड़ी धूप से स्कूली बच्चों को हो रही परेशानी, Pakur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPakur NewsSchool Children Face Heat Challenges Despite Adjusted Timings

कड़ी धूप से स्कूली बच्चों को हो रही परेशानी

महेशपुर में गर्मी के कारण स्कूली बच्चों को कड़ी धूप का सामना करना पड़ रहा है। तापमान 36 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच है, लेकिन उमस के कारण गर्मी का अहसास 40 डिग्री जैसा हो रहा है। अभिभावकों ने समय...

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Tue, 22 April 2025 05:05 PM
share Share
Follow Us on
कड़ी धूप से स्कूली बच्चों को हो रही परेशानी

महेशपुर। गर्मी में विद्यालय की समय सारणी बदल जाने के बावजूद स्कूली बच्चों को कड़ी धूप का सामना करना पड़ रहा है। पिछले दो दिनों से प्रखंड क्षेत्र में भीषण गर्मी पड़ रही है। कड़ी धूप व उमस के कारण स्कूली बच्चों को अधिक परेशानी हो रही है। जिस वजह से विद्यालयों में पूर्व की तुलना में बच्चों की उपस्थिति पर भी असर पड़ रहा है। मंगलवार को विद्यालय से छुट्टी के वक्त अधिकतम तापमान 36 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। शिक्षा विभाग की ओर से विद्यालयों की समय सारणी 7:00 बजे सुबह से दोपहर 1:00 बजे तक की गई है। सुबह बच्चे सहज रुप से विद्यालय पहुंच जाते हैं। पर दोपहर में छुट्टी के बाद तपती धूप में घर वापस लौटने में उन्हें काफी परेशानी हो रही है। उल्लेखनीय है कि तापमान भले ही 36 से 38 डिग्री सेल्सियस रहा, परंतु उमस की वजह से गर्मी का अहसास 40 डिग्री सेल्सियस का महसूस हो रहा है। विद्यालय में पंखे तो हैं पर बिजली की आंख मिचौली बच्चों के लिए और भी कष्टदायी सिद्ध हो रही है।

क्या कहते हैं अभिभावक

इस संबंध में अभिभावक प्रह्लाद भंडारी, मुर्तूज शेख, निताय घोष, कालू हरिजन, प्रशांत हरिजन ने बताया कि कड़ी धूप व उमस के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। कड़ी धूप व उमस तथा बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग के द्वारा विद्यालय का समय सारणी 6:30 सुबह से 11:30 बजे तक करनी चाहिए।

विभागीय निर्देशानुसार विद्यालय की समय सारणी निर्धारित की गई है। विद्यालय की समय सारणी में बदलाव भी विभाग के निर्देशानुसार ही किया जाना संभव है।

बाबुराम मुर्मू, बीईईओ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।