UPSC CSE: Bihar boy Hemant Mishra will become IAS officer from SDM got 13th rank in UPSC UPSC CSE : SDM से IAS अफसर बनेंगे बिहार के हेमंत मिश्रा, UPPSC व BPSC क्रैक करने के बाद यूपीएससी में आई 13वीं रैंक, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSC CSE: Bihar boy Hemant Mishra will become IAS officer from SDM got 13th rank in UPSC

UPSC CSE : SDM से IAS अफसर बनेंगे बिहार के हेमंत मिश्रा, UPPSC व BPSC क्रैक करने के बाद यूपीएससी में आई 13वीं रैंक

  • बिहार में बक्सर जिले के हेमंत मिश्रा ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 में 13वीं रैंक हासिल की है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानTue, 22 April 2025 05:15 PM
share Share
Follow Us on
UPSC CSE : SDM से IAS अफसर बनेंगे बिहार के हेमंत मिश्रा, UPPSC व BPSC क्रैक करने के बाद यूपीएससी में आई 13वीं रैंक

बिहार में बक्सर जिले के हेमंत मिश्रा ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 में 13वीं रैंक हासिल की है। राजपुर के कुसुरपा गांव के रहने वाले हेमंत मिश्रा ने वर्तमान में मिर्जापुर में ट्रेनी एसडीएम के पद पर कार्यरत हैं। हेमंत के पिता ओमप्रकाश मिश्रा कैमूर में शिक्षा विभाग में एपीओ हैं और मां नम्रता मिश्रा प्राइवेट टीचर हैं। हेमंत ने पहले प्रयास में ही 2022 में यूपी पीसीएस क्रैक किया था। उन्हें 8वां रैंक मिली थी। यूपीपीएससी से इनका चयन उत्तर प्रदेश प्रशासनिक सेवा के लिए हुआ था।

हेमंत ने प्रारम्भिक शिक्षा बक्सर के ही एक निजी स्कूल से पूरी की है। डीएवी पटना से इंटरमीडिएट किया। जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने के बाद जेएनयेू से पीजी किया।

हेमंत के अंकल बजरंगी मिश्रा ने बताया कि हेमंत मध्यम वर्गीय परिवार से हैं। उनकी मां एक निजी स्कूल में शिक्षिका हैं। उन्होंने बताया कि हेमंत पढ़ाई में बहुत होशियार था। उसने 2023 में यूपीपीसीएस पास किया और उसे डीएसपी का पद मिला। उसके चाचा ने बताया, '2024 में उसने फिर से यूपीपीसीएस पास किया और उसे एसडीएम का पद मिला। फिलहाल वह मिर्जापुर (यूपी) में ट्रेनी एसडीएम है।' बजरंगी ने बताया कि 25 वर्षीय हेमंत ने 2024 में बीपीएससी भी पास की और उसे चुनाव अधिकारी का पद मिला।

वैशाली के सौरभ सुमन को 391वीं रैंक

वैशाली जिले के बिदुपुर के बाजितपुर पंचायत के रहने वाले सौरभ सुमन (ओबीसी कैटेगरी) ने 391 रैंक हासिल किया है। इनके पिता सुनील कुमार सुमन पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर हैं जबकि मां अनिता कुमारी सांची पट्टी तंगौल में शिक्षिका। पांचवें प्रयास में हासिल की सफलता परिजनों में खुशी की लहर। पिता बोले, कि सौरभ ने अपने शिक्षक दादा के सपने को पूरा किया है। वे चाहते थे कि उनका पोता डीएम बने।

ये भी पढ़ें:पहले 5 यूपीएससी टॉपरों में 3 लड़कियां, 2 लड़के, कहां से की पढ़ाई, क्या था ऑप्शनल

कटिहार के प्रिंस सोनू मयंक ने यूपीएससी में लाया 499 रैंक

कटिहार ऑफिसर्स कॉलोनी के रहने वाले प्रिंस सोनू मयंक ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) परीक्षा में अखिल भारतीय रैंक 499 प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा कटिहार में प्राप्त की और आगे की शिक्षा प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली से इंजीनियरिंग फिजिक्स में बीटेक के रूप में पूरी की। उनके पिता उपेंद्र प्रसाद यादव, राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) कटिहार में निदेशक (आईटी) एवं जिला सूचना अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। वहीं माता पॉलीना, राजकीयकृत मध्य विद्यालय कटिहार में प्रधानाध्यापिका के रूप में सेवा दे रही हैं। उसकी यह सफलता कटिहार सहित पूरे बिहार के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई है। स्कॉटिश पब्लिक स्कूल से 12वीं करने के बाद आईआईटी दिल्ली से बीटेक किया।