भाभी को पीटकर हाथ तोड़ा, मुकदमा
Gangapar News - होलागढ़ के मुकुंदपुर गांव में एक युवक ने अपनी भाभी तारा देवी की बुरी तरह पिटाई की, जिससे उसका एक हाथ टूट गया। तारा ने ससुराल में पति की दूसरी शादी पर आपत्ति जताई थी। दो देवरों के खिलाफ तहरीर पर मुकदमा...

होलागढ़, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के मुकुंदपुर गांव में एक युवक ने अपने भाभी की जमकर पिटाई की। पिटाई से भाभी का एक हाथ भी टूट गया। मामले में पीड़िता की तहरीर पर दो देवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
मुकुंदपुर निवासी शिवमंगल अग्रहरि मुंबई में रहते हैं। शिव मंगल की पत्नी तारा देवी ने बताया कि जब दूसरी शादी की जानकारी हुई तो उसने अपनी ससुराल में इस पर आपत्ति जताई। इस पर उसके देवर पप्पू अग्रहरि और मुन्ना अग्रहरि ने तारा देवी की जमकर पिटाई की। लाठी से मारने की वजह से इसका एक हाथ भी टूट गया। इतना ही नहीं उसको सड़क पर घसीटते हुए काफी दूर तक ले गए। धमकाया कि दोबारा ससुराल आओगी तो जान से मार डालेंगे। इस घटना पर शिवमंगल की पत्नी तारा और उसका भाई सोहन होलागढ़ थाने पर आकर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया है। सोहन का कहना है कि शिवमंगल सिंह करीब 10 वर्षों से ही मुंबई में रहता है। वहीं दूसरी शादी कर ली है। बताया कि तारा देवी को शिवमंगल से एक 12वर्षीय बेटा कृष्ण और10 वर्षीय बेटी मन्नू है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।