Power Cuts Amidst Severe Heat Trouble Residents in Manjhanpur District मुख्यालय समेत जिले भर में कटौती से लोग परेशान, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsPower Cuts Amidst Severe Heat Trouble Residents in Manjhanpur District

मुख्यालय समेत जिले भर में कटौती से लोग परेशान

Kausambi News - भीषण गर्मी के बीच मंझनपुर जिले में बिजली कटौती ने लोगों को परेशान कर दिया है। तापमान 42 डिग्री पार जा रहा है और मंगलवार को कई बार बिजली गुल हुई। लोग कूलर और पंखे का सहारा ले रहे हैं। जिम्मेदार...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीTue, 22 April 2025 05:13 PM
share Share
Follow Us on
मुख्यालय समेत जिले भर में कटौती से लोग परेशान

भीषण गर्मी में बिजली कटौती ने लोगों को परेशान कर दिया है। इससे लोगों को घरों में भी गर्मी से चैन नहीं मिल रहा। कटौती का हाल जिला मुख्यालय मंझनपुर से लेकर सभी नगरों और गांवों में कमोबेश एक सा है। मंगलवार को मंझनपुर में पूर्वाह्न 11 बजे से शाम चार बजे के बीच पांच बार बिजली गुल हुई। तापमान का पारा जिले में दो दिन से दोपहर में 42 के पार पहुंच जा रहा है। मंगलवार को तो सुबह के नौ बजे से ही तल्ख धूप बदन को झुलसा रही थी। इस दौरान लोग कूलर, पंखे व एसी का सहारा लेने को मजबूर हैं। मौसम के बदले मिजाज के बाद मुख्यालय मंझनपुर समेत जिले भर में दिन-रात हो रही विद्युत कटौती से उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं। मंगलवार को मुख्यालय मंझनपुर में पूर्वान्ह 11 बजे से चार बजे के बीच पांच बार बत्ती गुल हुई। इस दौरान लोग घरों के गलियारे में हाथ से पंखा झलते हुए नजर आये। सरायअकिल उपकेंद्र में रविवार रात अचानक केबिल सुलग जाने से चार घंटे आपूर्ति बाधित रही तो दूसरे दिन सोमवार को की रात दो घंटे फाल्ट के चलते आपूर्ति बाधित रही। रात 11 बजे आपूर्ति बहाल होने पर उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली। यही हाल जिले के चायल, सिराथू तहसील क्षेत्र की ग्रामसभाओं व नगर पंचायतों में बिजली आपूर्ति का देखने को मिल रहा है। जिम्मेदार हैं कि भीषण गर्मी में उपभोक्ताओं की समस्याओं को लेकर तनिक भी संजीदा नहीं दिख रहे हैं।

रोस्टरिंग के चलते उपकेंद्रों से कटौती जिले भर में हो रही है। विभाग के उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार रोस्टिरिंग की जा रही है। उपभोक्ताओं को जितनी बिजली दी जानी है वह 24 घंटे में दी जा रही है।

राम कुमार कुशवाहा, एक्सईएन मंझनपुर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।