आंबेडकर जयंती पर निकाले जुलूस के दौरान हुई गाड़ी में तोड़फोड़ का वीडियो वायरल
Badaun News - आंबेडकर जयंती पर जुलूस के दौरान डीजे की आवाज को लेकर कुछ लोगों के बीच विवाद हुआ, जो बाद में हंगामे में बदल गया। मोहल्ला शाहबाजपुर में एक गाड़ी में तोड़फोड़ की गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि तोड़फोड़...

आंबेडकर जयंती पर सोमवार को निकाले गए जुलूस के दौरान डीजे की आवाज को लेकर जुलूस में शामिल कुछ लोगों के बीच कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते विवाद और हंगामे में बदल गई। मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शाहबाजपुर इमली मस्जिद के पास का है, जहां गाड़ी में तोड़फोड़ की घटना हुई। इसका मंगलवार को वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस वाहन में तोड़फोड़ की गई, वह जुलूस में शामिल ही लोग थे, जबकि जुलूस में शामिल लोगों का कहना है कि वह दूसरे समुदाय के लोगों ने पथराव कर तोड़फोड़ की। इस विवाद से मोहल्ले के आम लोगों का कोई लेना-देना नहीं है। बावजूद इसके कुछ लोगों ने मामले को दो समुदायों के बीच का बताकर माहौल खराब करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस और प्रशासन की तत्परता से स्थिति पर तुरंत नियंत्रण पा लिया गया।
सीओ सिटी और सिटी मजिस्ट्रेट ने विवाद बढ़ने से पहले ही पुलिस ने हालात को संभालते हुए दोनों पक्षों को शांत कराया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें जुलूस में शामिल कुछ लोग बहस और हंगामा करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो वायरल होने के आधार पर पुलिस ने गाड़ी में तोड़फोड़ करने वाले लोगों की पहचान शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।