अडानी ग्रुप के इस सोए हुए स्टॉक ने पकड़ी रफ्तार, 5% चढ़ा भाव, क्या है तेजी की वजह?
- Adani Green share price: अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में आज मंगलवार को 5 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयरों में यह तेजी वित्त वर्ष 2025 के ऑपरेशनल अपडेट के सामने आने के बाद देखने को मिली।

Adani Green share price: अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में आज मंगलवार को 5 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयरों में यह तेजी वित्त वर्ष 2025 के ऑपरेशनल अपडेट के सामने आने के बाद देखने को मिली। दिन में अडानी ग्रुप का यह स्टॉक 5.33 प्रतिशत की तेजी के साथ 941.40 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। मार्केट के बंद होने के समय पर कंपनी के शेयरों भाव बीएसई में 936.45 रुपये के लेवल पर था।
सालाना आधार पर 30 प्रतिशत बढ़ी क्षमता
अडानी ग्रीन एनर्जी ने बताया है कि उनकी ऑपरेशनल क्षमता 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी के बाद वित्त वर्ष 2025 में 14.2 गीगावाट पहुंच गई थी। कंपनी की कोशिश है कि एक गीगावाट और क्षमता बढ़ाई जाए। जिससे कुछ चालू क्षमता बढ़कर 15.2 गीगावाट हो जाए।
14243 मेगावाट में 3309 मेगावाट का योगदान ग्रीनफील्ड का है। इसमें 2710 मेगावाट सोलर प्रोडेक्ट भी शामिल है। सोलर प्रोजेक्ट गुजरात, राजस्थान और आंध्र प्रदेश में स्थिति है। वहीं, 599 मेगावाट का विंड प्रोजेक्ट भी है। बीते 5 साल के दौरान अडानी ग्रीन एनर्जी ने 45 प्रतिशत के सीएजीआर से पावर जनरेट किया है।
शेयर बाजार में जूझ रहा है अडानी ग्रुप का यह स्टॉक
बीते एक हफ्ते में अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों की कीमतों में करीब 7 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। इसके बाद भी इस अडानी ग्रुप के स्टॉक को 6 महीने से होल्ड करने वाले निवेशकों का पोर्टफोलियो 46 प्रतिशत डाउन है। 1 साल में अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में 48 प्रतिशत की गिरावट आई है। कंपनी का 52 वीक हाई 2173.65 रुपये है। कंपनी का 52 वीक लो लेवल 758 रुपये है।
अडानी ग्रुप की इस कंपनी के शेयरों में 3 साल में 67 प्रतिशत की गिरावट आई है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)