Water Supply Issues Defective Handpump Platforms Cause Outrage in Chakulia चाकुलिया: घटिया निर्माण से टूटने लगे चापाकल के प्लेटफॉर्म, Ghatsila Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsWater Supply Issues Defective Handpump Platforms Cause Outrage in Chakulia

चाकुलिया: घटिया निर्माण से टूटने लगे चापाकल के प्लेटफॉर्म

चाकुलिया प्रखंड में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के तहत स्थापित चापाकल के प्लेटफॉर्म निर्माण में गड़बड़ी हो रही है। 10 दिन बाद ही प्लेटफॉर्म टूट रहे हैं, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया है। संवेदक...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाTue, 15 April 2025 05:36 PM
share Share
Follow Us on
चाकुलिया: घटिया निर्माण से टूटने लगे चापाकल के प्लेटफॉर्म

चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के तहत चापाकल स्थापित किया जा रहे हैं। विभिन्न गांवों में चापाकल स्थापित हो चुके हैं। संवेदकों द्वारा चापाकलों के प्लेटफॉर्म निर्माण में भारी गड़बड़ियों की जा रही हैं। निर्माण के 10 दिन बाद ही प्लेटफॉर्म टूट रहे हैं। प्रखंड के जमुआ पंचायत के जमुआ गांव में 10 दिन पूर्व बनाया गया चापाकल का प्लेटफॉर्म टूट गया है। इससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों के मुताबिक संवेदक द्वारा प्राक्कलन के मुताबिक निर्माण कार्य नहीं हो रहा है। निर्माण में सीमेंट का कम उपयोग हो रहा है। इसके कारण प्लेटफॉर्म निर्माण के 10 दिन बाद ही टूट रहे हैं। इधर, बड़ामारा पंचायत के मौरबेड़ा गांव में भी 15 दिन पूर्व बना चापाकल का प्लेटफार्म टूटने लगा है। इस संबंध में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता भागीरथ रवानी ने कहा कि इसकी छानबीन कर उचित कार्रवाई की जाएगी।‌ संबंधित संवेदक से चापाकल का प्लेटफार्म दुरुस्त करवाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।