Training for Leprosy Control in National Campaign Ayushman Arogya Mandir CHOs Empowered ब्लॉक स्तर पर मिलेगा कुष्ठ रोग का उपचार, सीएचओ किये जा रहे प्रशिक्षित , Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsTraining for Leprosy Control in National Campaign Ayushman Arogya Mandir CHOs Empowered

ब्लॉक स्तर पर मिलेगा कुष्ठ रोग का उपचार, सीएचओ किये जा रहे प्रशिक्षित

Etah News - राष्ट्रीय कुष्ठ रोग नियंत्रण अभियान के तहत, आयुष्मान आरोग्य मंदिर के सीएचओ को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिला कुष्ठ रोग अधिकारी ने बताया कि 21 अप्रैल को मारहरा के सीएचओ को प्रशिक्षण दिया जाएगा। वर्तमान...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाFri, 18 April 2025 10:25 PM
share Share
Follow Us on
ब्लॉक स्तर पर मिलेगा कुष्ठ रोग का उपचार, सीएचओ किये जा रहे प्रशिक्षित

राष्ट्रीय कुष्ठ रोग नियंत्रण अभियान में आयुष्मान आरोग्य मंदिर के सीएचसओ को प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिससे ब्लॉक स्तर पर कुष्ठ रोगियों की तलाश, जांच एवं उपचार देने का कार्य कराया जाएगा। जिला कुष्ठ रोग अधिकारी एवं डिप्टी सीएमओ डा. सतीश चंद्र नागर ने बताया कि एनएलआर इंडिया फाउंडेशन की ओर से राष्ट्रीय क्षयरोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत आयुष्मान आरोग्य मंदिर के सीएचओ को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जनपद में सीबीआर कोर्डिनेटर मंतोष कुमार के साथ उन्होंने अब तक सकीट में 26, निधौलीकलां में 24, जलेसर में 24, अवागढ़ में 13 सीएचओ को प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। जिला कुष्ठ रोग अधिकारी ने बताया कि 21 अप्रैल को ब्लॉक मारहरा के सीएचओ को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद शीतलपुर, जैथरा और अलीगंज ब्लॉक के सीएचओ को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

वर्तमान में 36 कुष्ठ रोगी जनपद में ले रहे उपचार

जिला कुष्ठ रोग अधिकारी ने बताया कि जनपद में वर्तमान में 33 कुष्ठ रोगी मौजूद है। जिनको उपचार दिया जा रहा है। गत माह चलाए गए संभावित कुष्ठ रोगी खोज अभियान में संदिग्ध 136 में से छह कुष्ठ रोगी पॉजिटिव निकले हैं। उसके बाद जिले में कुष्ठ रोगियों की संख्या बढ़कर 36 हो गई है। उन्होंने बताया कि गतवर्ष जनपद में 50 कुष्ठ रोगी मिले थे। उन्होंने बताया कि कुष्ठ रोगियों को पीबी उपचार छह माह और गंभीर कुष्ठ रोगियों को एमबी उपचार एक वर्ष तक दिया जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।