Mission Buniyad 235 Students to Prepare for Competitive Exams in Faridabad Schools 235 विद्यार्थियों को एनडीए सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsMission Buniyad 235 Students to Prepare for Competitive Exams in Faridabad Schools

235 विद्यार्थियों को एनडीए सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी

फरीदाबाद के सरकारी स्कूलों में 235 विद्यार्थियों को मिशन बुनियाद के तहत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी। 24 अप्रैल को ओरिएंटेशन कार्यक्रम होगा जिसमें अभिभावक भी शामिल होंगे। योजना का लाभ 9वीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादFri, 18 April 2025 10:26 PM
share Share
Follow Us on
235 विद्यार्थियों को एनडीए सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी

फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 235 विद्यार्थी मिशन बुनियाद के तहत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी। इसे लेकर शिक्षा विभाग ने लेवल तीन की तैयारी शुरू कर दी है। लेवल तीन के लिए चयनित विद्यार्थियों के लिए 24 अप्रैल को ओरिएंटेशन कार्यक्रम होगा। इस ओरिएंटेशन कार्यक्रम बच्चों के साथ अभिभावक भी शामिल होंगे। कार्यक्रम सेक्टर-14 स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में आयोजित होगा। कार्यक्रम में अभिभावकों को बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं और योजना के उद्देश्य के बारे में बताया जाएगा। बता दें कि इस कार्यक्रम में आठवीं कक्षा उत्तीण करके नौवीं कक्षा में जाने वाले विद्यार्थी शामिल होंगे। योजना का लाभ नौवीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को दिया जाता है। स्मार्ट सिटी के बुनियादी केंद्रों पर छात्रों को एनटीएसई (राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा), एनडीए सहित कई सरकार एवं गैर सरकारी क्षेत्रों में चयन के लिए होने वाली परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती है। जिले के पांच विद्यालयों में बुनियाद केंद्र बनाए गए है। मिशन बुनियाद के लिए चयनित होने वाले विद्यार्थियों को सरकार स्कूल आने-जाने का किराया भी उपलब्ध कराती है। इसके अलावा टैबलेट भी दिया जाता है। वहीं विशेषज्ञ अपने मार्गदर्शन में छात्र एवं छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराते हैं।

------

यहां पर हैं मिशन बुनियाद केंद्र

राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-28, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फरीदपुर व चंदावली, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एनआईटी पांच और राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-55 में बुनियाद केंद्र चल रहे हैं।

-----

24 अप्रैल को होने वाले ओरिएंटेशन कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर ली गई है और अध्यापकों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा बच्चों के अभिभावकों से संपर्क करके उन्हें कार्यक्रम में आने की अपील की जा रही है। इसमें जिला शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह भी मौजूद रहेंगे।

-श्रीकृष्ण शर्मा, जिला विज्ञान विशेषज्ञ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।