अधिवक्ता के घर में लटकता मिला अज्ञात युवक का शव
Lucknow News - लखनऊ के हुसैनगंज में एक 30 वर्षीय युवक का शव फंदे से लटकता मिला। युवक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। युवक के आधार कार्ड से पिता का नाम इस्लाउद्दीन और पता पश्चिम...

लखनऊ, संवाददाता। हुसैनगंज में अधिवक्ता के घर में पहले मंजिल पर बने कमरे में शुक्रवार को एक 30 वर्षीय युवक का शव फंदे से लटकता मिला। युवक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक एपीसेन रोड पर अधिवक्ता मनमोहन सिंह का घर है। नौकर सूरज के लिए घर पहले मंजिल पर स्थित कमरा रात में खुला रहता है। गुरूवार रात सूरज भूतल पर स्थित सर्वेंट क्वाटर में सो गया। शुक्रवार सुबह सूरज शौच के लिए पहले मंजिल पर बने कमरे में गया तो पंखे के कुंडे से चादर के फंदे के सहारे एक युवक लटका हुआ था। इंस्पेक्टर के मुताबिक आधार कार्ड का एक हिस्सा मिला है। जिसमें पिता का नाम इस्लाउद्दीन और पता पश्चिम बंगाल हरिपुर लिखा है। जांच की जा रही है। पहचान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।