बाबा साहब की शोभायात्रा में बरसे फूल
Etah News - शुक्रवार को डॉ. भीमराव आंबेडकर की 134 वीं जयंती के उपलक्ष्य में शोभायात्रा निकाली गई। पूर्व विधायक अजय यादव ने बाबा साहब को नमन किया और शोभायात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यात्रा अंबेडकर पार्क...

शुक्रवार को डॉ. भीमराव आंबेडकर की 134 वीं जयंती के उपलक्ष्य में निकाली गई। शोभायात्रा यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व विधायक अजय यादव आदि ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया। उसके बाद हरी झंडी दिखाकर शोभायात्रा को रवाना किया। आंबेडकर अनुयायियों ने बाबा साहब के मुख्य डोले पर जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। यात्रा अंबेडकर पार्क से प्रारंभ होकर मोहल्ला पीपलटोला, मानिक चन्द्र तिराहा, कैलाश चन्द्र तिराहा, मुख्य बाजार, मोहल्ला अथाई, उरहना से होते हुए पुन: अंबेडकर पार्क पहुंच संपन्न हुई। सुरक्षा व्यवस्था में थाना प्रभारी चमन कुमार गोस्वामी पुलिस बल के साथ मुस्तैद रहे। नंदन सराफ, प्रधान संजेश यादव, हरिओम यादव, विपिन दीक्षित, मोहम्मद शकील अंसारी, विजेन्द्र पाल सिंह, विक्की कुमार, मोहित कुमार, अनुपम कुमार, चित्रांशु, कमल सिंह, राजकुमार, चंद्र कांत आदि सैकड़ों भीम अनुयाई मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।