डिफेंस कंपनी को DRDO और PSU से मिले ऑर्डर, रॉकेट बना यह छोटकू शेयर
- अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयर 3% से अधिक चढ़कर 116.60 रुपये पर पहुंच गए हैं। डिफेंस कंपनी अपोलो माइक्रो सिस्टम्स ने बताया है कि उसे DRDO, PSU और एक प्राइवेट कंपनी से 7.52 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं।

एयरोस्पेस एंड डिफेंस इंडस्ट्री की कंपनी अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयर मंगलवार को 3 पर्सेंट से अधिक उछलकर 116.60 रुपये पर पहुंच गए हैं। डिफेंस कंपनी के शेयरों में यह उछाल नए ऑर्डर मिलने की वजह से आया है। अपोलो माइक्रो सिस्टम्स ने बताया है कि उसे DRDO, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (PSU) और एक प्राइवेट कंपनी से 7.52 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं। इसके अलावा, कंपनी DRDO और PSU की तरफ से 11.48 करोड़ रुपये के ऑर्डर के लिए लोएस्ट बिडर घोषित की गई है।
पांच साल में 1930% से ज्यादा उछल गए हैं कंपनी के शेयर
अपोलो माइक्रो सिस्टम्स (Apollo Micro Systems) के शेयर पिछले पांच साल में 1930 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। डिफेंस कंपनी के शेयर 17 अप्रैल 2020 को 5.73 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 15 अप्रैल 2025 को 116.60 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले चार साल में कंपनी के शेयरों में 1185 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी आई है। वहीं, पिछले तीन साल में अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयर करीब 700 पर्सेंट उछल गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 88.10 रुपये है।
दो साल में शेयरों में 260% की तेजी
अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयर पिछले दो साल में 260 पर्सेंट उछले हैं। कंपनी के शेयर इस अवधि में 32.33 रुपये से बढ़कर 116.60 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में करीब 9 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। पिछले 6 महीने में डिफेंस कंपनी के शेयर 17 पर्सेंट चढ़ गए हैं।
शेयरों का बंटवारा कर चुकी है कंपनी
अपोलो माइक्रो सिस्टम्स लिमिटेड (Apollo Micro Systems) अपने शेयरों का बंटवारा (स्टॉक स्प्लिट) कर चुकी है। कंपनी ने मई 2023 में अपने शेयरों को 10 टुकड़ों में बांटा। अपोलो माइक्रो सिस्टम्स ने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले अपने शेयर को 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 10 शेयरों में बांटा।