ट्रंप के टैरिफ पॉलिसी में बदलाव समेत ये हैं आज शेयर मार्केट में उछाल की 5 बड़ी वजहें
- Stock Market Today: निफ्टी 50 ने 23,368 के स्तर पर और सेंसेक्स 76,852 के स्तर पर खुला। दिन के कारोबार के दौरान निफ्टी 540 अंक और सेंसेक्स 1,750 अंक चढ़ गया।
Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार ने मंगलवार को लगातार दूसरे दिन तेजी दिखाते हुए सुबह के कारोबार में जोरदार उछाल के साथ शुरुआत की। निफ्टी 50 ने 23,368 के स्तर पर और सेंसेक्स 76,852 के स्तर पर खुला। दिन के कारोबार के दौरान निफ्टी 540 अंक और सेंसेक्स 1,750 अंक चढ़ गया। बैंक निफ्टी भी 1,300 अंक की छलांग के साथ 52,299 पर पहुंचा। पिछले दो दिनों में सेंसेक्स 3,000 से अधिक अंक, निफ्टी 950 से अधिक अंक और बैंक निफ्टी 2,000 प्लस उछला है। स्मॉल और मिड-कैप शेयरों में भी खरीदारी देखी गई। BSE स्मॉल-कैप इंडेक्स 2% और मिड-कैप 1.65% चढ़ा।
ये हैं आज बाजार में तेजी की 5 बड़ी वजहें
1. ट्रंप के टैरिफ पॉलिसी में बदलाव: एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ट्रंप ने अचानक टैरिफ में ढील देने की बात कही है, जिससे ग्लोबल मार्केट्स को राहत मिली। चीन जैसे देशों ने ट्रंप के टैरिफ लागू होने के बाद अमेरिकी बॉन्ड बेचना शुरू कर दिया, जिससे अमेरिकी बॉन्ड और स्टॉक मार्केट एक साथ गिरे। मार्केट को उम्मीद है कि ट्रंप अब टैरिफ को लेकर नरमी बरतेंगे।
2. ट्रेड वॉर से बातचीत की ओर: ट्रंप के 90 दिन के "पॉज" के बाद अब अमेरिका और दूसरे देशों के बीच चुपके से बातचीत शुरू हो सकती है। कहा जा रहा है कि अमेरिका भी अब डील चाहता है, क्योंकि उसके बॉन्ड और शेयर बाजार में गिरावट से दबाव बढ़ा है।
3. डॉलर की कमजोरी: डॉलर इंडेक्स दो साल के निचले स्तर 100 से नीचे आ गया है। इससे FIIs को भारत जैसे बाजारों में पैसा लगाने का मौका मिला है।
4. अमेरिकी फेड और ट्रंप की टकराहट: ट्रंप लगातार ब्याज दरें कम करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल महंगाई को कंट्रोल करने पर अड़े हैं। टैरिफ से महंगाई बढ़ने के डर ने फेड को और सख्त बना दिया है।
5. RBI का महंगाई पर पॉजिटिव नजरिया: RBI ने 2025-26 के लिए महंगाई दर 4% रहने का अनुमान जताया है। गवर्नर ने कहा कि महंगाई का जोखिम "संतुलित" है, जिससे निवेशकों को राहत मिली। अमेरिका की तुलना में भारत की आर्थिक स्थिति ज्यादा स्टेबल लग रही है।
क्या है RBI का अनुमान?
RBI ने 2025 की पहली तिमाही में महंगाई 3.6%, दूसरी में 3.9%, तीसरी में 3.8% और चौथी में 4.4% रहने का अनुमान लगाया है। जनवरी-फरवरी 2025 में खाने-पीने की चीजों के दाम घटने से महंगाई भी कम हुई है।