suzlon energy share gave 340 percent return in 3 years now the target is rs 70 to 85 3 साल में इस एनर्जी शेयर ने दिया 340% रिटर्न, अब ₹70-85 का टार्गेट, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़suzlon energy share gave 340 percent return in 3 years now the target is rs 70 to 85

3 साल में इस एनर्जी शेयर ने दिया 340% रिटर्न, अब ₹70-85 का टार्गेट

  • Suzlon Energy Target Price: सुजलॉन एनर्जी के शेयर ने पिछले 3 साल में निवेशकों को 340% का मुनाफा दिया है। मोतीलाल ओसवाल ने सुजलॉन पर BUY की सिफारिश करते हुए टार्गेट ₹70 दिया है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानTue, 15 April 2025 08:56 AM
share Share
Follow Us on
3 साल में इस एनर्जी शेयर ने दिया 340% रिटर्न, अब ₹70-85 का टार्गेट

Suzlon Energy Target Price: सुजलॉन एनर्जी के शेयर ने पिछले 3 साल में निवेशकों को 340% का मुनाफा दिया है। हालांकि, 12 सितंबर 2024 के 52-हफ्ते के हाई (₹89.25) से यह 40% नीचे आ गया था, लेकिन पिछले कारोबारी सत्र शुक्रवार में 5% की तेजी के साथ फिर चर्चा में है। मार्च 2025 तिमाही में रिटेल निवेशकों की हिस्सेदारी बढ़ने और शेयर मार्केट के सकारात्मक रुख ने इसे सपोर्ट दिया। मार्केट एक्सपर्ट्स इसको लेकर बुलिश हैं और इसका शेयर प्राइस 70 से 85 रुपये तक जाने की उम्मीद कर रहे हैं।

रिटेल निवेशकों का दबदबा

मार्च 2025 तक 56.12 लाख छोटे निवेशकों (₹2 लाख तक के निवेश वाले) ने सुजलॉन में पैसा लगाया, जो दिसंबर 2024 (54.09 लाख) से ज्यादा है। कुल रिटेल होल्डिंग 25.12% पर पहुंची, जो पहले 24.49% थी। एफपीआई का हिस्सा 23% पर स्थिर, लेकिन म्यूचुअल फंड्स की हिस्सेदारी 4.44% से घटकर 4.17% हुई।

कैसा रहा शेयर का प्रदर्शन?

शुक्रवार को सुजलॉन शेयर 3.51% चढ़कर ₹53.03 पर बंद हुआ। पिछले 1 साल में 23.84% का रिटर्न दिया, हालांकि सेक्टर (32.22%) से पीछे रहा।

ये भी पढ़ें:2 एक्सपर्ट्स आज इन 5 शेयरों पर हैं बुलिश, खरीदने से पहले चेक करें डिटेल्स
ये भी पढ़ें:घरेलू शेयर मार्केट में आज तेजी की उम्मीद, अच्छे दिख रहे ग्लोबल संकेत

₹70 से ₹85 तक पहुंच सकता है शेयर

मोतीलाल ओसवाल ने सुजलॉन पर BUY की सिफारिश करते हुए टार्गेट ₹70 दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, कैपिटल गुड्स सेक्टर में वैल्यूएशन ऊंचा है, लेकिन सुजलॉन की सालाना कमाई (EPS) 2024-27 के बीच 63% की दर से बढ़ने का अनुमान है, जो ABB, सीमेंस जैसी कंपनियों से कहीं ज्यादा है।

दूसरी ओर, लक्ष्मीश्री इन्वेस्टमेंट के अंशुल जैन कहते हैं कि सपोर्ट जोन ₹48-50 पर है। इस स्तर पर शेयर ने मजबूत आधार बनाया है। गिरावट के बावजूद, यहां से उछाल आना बुल्स का दबदबा दिखाता है। रेजिस्टेंस ₹60 पर है। इस स्तर के ऊपर बंदी से शेयर ₹85 तक पहुंच सकता है। वहीं, ₹48 के नीचे साप्ताहिक बंदी से ट्रेंड रिवर्सल का खतरा है।

 

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।