2 experts are bullish on these 5 stocks today check the details before buying 2 एक्सपर्ट्स आज इन 5 शेयरों पर हैं बुलिश, खरीदने से पहले चेक करें डिटेल्स, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़2 experts are bullish on these 5 stocks today check the details before buying

2 एक्सपर्ट्स आज इन 5 शेयरों पर हैं बुलिश, खरीदने से पहले चेक करें डिटेल्स

  • Stocks to buy today: रेनबो चिल्ड्रन मेडिकेयर लिमिटेड, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड, सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस लिमिटेड और शैलेट होटल्स लिमिटेड

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानTue, 15 April 2025 07:40 AM
share Share
Follow Us on
2 एक्सपर्ट्स आज इन 5 शेयरों पर हैं बुलिश, खरीदने से पहले चेक करें डिटेल्स

Stocks to buy today: चॉइस ब्रोकिंग के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सुमित बगड़िया ने आज के लिए दो स्टॉक पिक की सिफारिश की है। प्रभुदास लीलाधर के सीनियर मैनेजर (टेक्निकल रिसर्च) शिजू कूथुपलक्कल ने तीन शेयरों को चुना है। इनमें रेनबो चिल्ड्रन मेडिकेयर लिमिटेड, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड, सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस लिमिटेड और शैलेट होटल्स लिमिटेड शामिल हैं।

सुमित बगड़िया के शेयर

रेनबो चिल्ड्रन्स मेडिकेयर (RAINBOW)

सुमित बगड़िया ने रेनबो चिल्ड्रन्स मेडिकेयर को खरीदने की सिफारिश की है। देखें डिटेल्स...

एंट्री प्राइस: ₹1530.85

टार्गेट प्राइस: ₹1,685

स्टॉप लॉस: ₹1,455

तकनीकी विश्लेषण: शेयर ने हाल के हाई से गिरने के बाद निचले स्तर पर सपोर्ट पकड़ा है। डेली चार्ट पर "राउंडिंग बॉटम" पैटर्न बना है, जो बुलिश ट्रेंड का संकेत देता है। ₹1,550 के ऊपर बंद से ₹1,685 तक की रैली संभव।

पावर ग्रिड (POWER GRID)

शेयर मार्केट एक्सपर्ट सुमित बगड़िया ने पावर ग्रिड को खरीदने की सलाह क्यों दे रहे हैं, देखें डिटेल्स..

एंट्री प्राइस: ₹304.10

टार्गेट: ₹335

स्टॉप लॉस: ₹289

तकनीकी विश्लेषण: डेसेंडिंग ट्रेंडलाइन को तोड़ने के बाद संभावित अपट्रेंड। ₹305 के ऊपर बंद से ₹340-350 तक की उछाल।

ये भी पढ़ें:घरेलू शेयर मार्केट में आज तेजी की उम्मीद, अच्छे दिख रहे ग्लोबल संकेत

शिजू कूथुपलक्कल के शेयर

महिंद्रा एंड महिंद्रा

शिजू कूथुपलक्कल ने महिंद्रा एंड महिंद्रा में खरीदारी की सलाह दी है। देखें डिटेल्स...

एंट्री प्राइस: ₹2,580

टार्गेट प्राइस: ₹2,700

स्टॉप लॉस: ₹2,530

तकनीकी विश्लेषण: ₹2,425 के लो से रिकवरी, RSI ओवरसोल्ड से बाहर आया। वॉल्यूम बढ़ने से अपसाइड की संभावना।

सीजी पावर (CG POWER)

शिजू कूथुपलक्कल ने सीजी पावर पर दांव लगाने की सलाह दी है। देखें किस भाव पर करनी है खरिदारी और स्टॉप लॉस कहां लगाना है...

एंट्री प्राइस: ₹572

टार्गेट प्राइस: ₹605

स्टॉप लॉस: ₹562

तकनीकी विश्लेषण: ₹517 पर डबल बॉटम बनाकर तेजी। RSI में सुधार, अपट्रेंड की संभावना।

CHALET HOTELS

एंट्री प्राइस: ₹819.80

टार्गेट प्राइस: ₹860

स्टॉप लॉस: ₹800

तकनीकी विश्लेषण: ₹753 के सपोर्ट से उछाल, 50 EMA (₹805) पार करने के बाद तेजी का रुख। RSI मजबूत।

इनपुट: लाइव मिंट

 

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। ये सिफारिशें तकनीकी विश्लेषण पर आधारित हैं। निवेश से पहले अपने रिसर्च जरूर करें। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।