Samsung लाया ‘लोहा’ Tablet, ऊंचाई से फेंक दो या पानी में डुबा दो नहीं आएगी खरोंच, मिलेगी 10100mAh की बैटरी भी
सैमसंग ने अपना दमदार गैलेक्सी टैब एक्टिव 5 प्रो को लॉन्च कर दिया है। इस टैब में यूजर्स को दमदार चिपसेट, बड़ी बैटरी, चमकदार डिस्प्ले और कई सारे टेक्नोलॉजी अपग्रेड मिलने वाले हैं। डिटेल में जानिए फीचर्स:

सैमसंग ने अपने दमदार एंड्रॉयड टैबलेट की नई सीरीज गैलेक्सी टैब एक्टिव 5 प्रो को लॉन्च कर दिया है। इस टैब में यूजर्स को दमदार चिपसेट, बड़ी बैटरी, चमकदार डिस्प्ले और कई सारे टेक्नोलॉजी अपग्रेड मिलने वाले हैं। टैबलेट में IP68 वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस है, जो इसे छींटे या पानी में डूबने से बचा जा सकता है। टैब MIL-STD-810H स्टैण्डर्ड के साथ आता है। जो टैब को गिरने पर टूटने से बचाता है, हाई टेम्परेचर और शॉक में फोन को सेफ रखता है। डिटेल में जानिए टैब के फीचर्स:
Samsung Galaxy Tab Active5 Pro के फीचर्स और स्पेक्स
सैमसंग ने गैलेक्सी टैब में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ सुरक्षा है। टैबलेट में 10.1 इंच की WUXGA LCD स्क्रीन है, यह स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 प्रोसेसर के साथ आता है। टैब में 10,100mAh की बड़ी रिमूवेबल बैटरी और POGO फ़ास्ट-चार्जिंग है।
सम्बंधित सुझाव
और टैबलेट देखें
इसमें 1920 x 1200 पिक्सल का WUXGA रिज़ॉल्यूशन और 120Hz का रिफ्रेश रेट है। डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस को 600 निट्स तक बढ़ाया जा सकता है जिससे आप आउटडोर में टैब को यूज कर सकते है। लेटेस्ट सैमसंग टैबलेट बॉक्स में S पेन के साथ आता है।
इसके अतिरिक्त, गैलेक्सी टैब एक्टिव 5 प्रो में WiFi 6E, ब्लूटूथ 5.4 और GPS, GLONASS, Galileo, BeiDou और QZSS के लिए GNSS मॉड्यूल है। यह टैब स्टीरियो स्पीकर डॉल्बी एटमॉस को सपोर्ट करते हैं। टैब में 12MP का प्राइमरी और 8MP का सेल्फ़ी का कैमरा है।
Samsung Galaxy Tab Active5 Pro की कीमत
सैमसंग गैलेक्सी टैब एक्टिव5 प्रो के वाई-फाई मॉडल की कीमत 699 यूरो (USD 793 / Rs. 68,120 लगभग) से शुरू होती है और 5G मॉडल की कीमत 809 यूरो (USD 918 / Rs. 78,840 लगभग) है। यह यूरोप में 28 अप्रैल, 2025 से बिकना शुरू होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।