₹13,499 में आया 6500mAh की दमदार बैटरी, फास्टेस्ट चिपसेट, 50MP कैमरे वाला मिलिट्री ग्रेड फोन iQOO Z10x 5G military grade phone launched in India at 13499 rupees get 6500mAh battery 50MP camera fastest processor, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़iQOO Z10x 5G military grade phone launched in India at 13499 rupees get 6500mAh battery 50MP camera fastest processor

₹13,499 में आया 6500mAh की दमदार बैटरी, फास्टेस्ट चिपसेट, 50MP कैमरे वाला मिलिट्री ग्रेड फोन

iQOO Z10x 5G को आज भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह फोन 6500mAh की बैटरी मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 SoC के साथ आने वाला सबसे सस्ता फोन है। फोन के बेस वैरिएंट की कीमत 13,500 रुपये से भी कम है:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानFri, 11 April 2025 01:56 PM
share Share
Follow Us on
₹13,499 में आया 6500mAh की दमदार बैटरी, फास्टेस्ट चिपसेट, 50MP कैमरे वाला मिलिट्री ग्रेड फोन

iQOO Z10x 5G Launched in India: iQOO ने आज भारत में अपनी Z सीरीज का लेटेस्ट स्मार्टफोन iQOO Z10x 5G को लॉन्च कर दिया है। यह फोन पिछले साल आए Z9x 5G का सक्सेसर है। यह फोन 6500mAh की बैटरी मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 SoC के साथ आने वाला सबसे सस्ता फोन है। इसके साथ ही फोन के बैक पर फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा।

iQOO Z10x 5G की कीमत और ऑफर्स

iQOO Z10x 5G को दो कलर वैरिएंट और तीन स्टोरेज मॉडल में लॉन्च किया गया है। यह फोन अल्ट्रामरीन और टाइटेनियम कलर में खरीदने के लिए उपलब्ध है। iQOO Z10x 5G के बेस 6GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 13,499 रुपये, 8GB + 128GB की कीमत 14,999 रुपये और टॉप-एंड 8GB + 256GB मॉडल की कीमत 16,499 रुपये है। यह 22 अप्रैल से Amazon.in और iQOO India eStore के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। फोन को चुनिंदा क्रेडिट और डेबिट कार्ड और EMI पर 1000 रुपये की छूट के साथ ख़रीदा जा सकेगा।

Z सीरीज के तहत iQOO ने आज भारत की सबसे बड़ी बैटरी के साथ आने वाले iQOO Z10 5G फोन को भी पेश किया है। इसके बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें:

ये भी पढ़ें:₹7000 से कम में आ रहा Redmi का Eye-Comfort डिस्प्ले, 5200mAh बैटरी वाला धांस फोन

iQOO Z10x 5G के फीचर्स और स्पेक्स

आईक्यू के इस फोन में 6.72 इंच की फुल एचडी+ 120 हर्ट्ज एलसीडी स्क्रीन है और पंच-होल के अंदर 8MP का कैमरा है। यह फोन स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 SoC को मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 SoC से रिप्लेस करता है। इसमें पिछले मॉडल की 6000mAh बैटरी की तुलना में बड़ी 6500mAh की बैटरी भी मिलती है।

फोन में एक से बढ़कर एक फीचर्स

फोन फनटच ओएस 15 के साथ एंड्रॉयड चलाता है, और कंपनी ने फोन के लिए 2 साल के एंड्रॉइड अपडेट और 3 साल के सुरक्षा अपडेट का वादा किया है। फोन में 44W फ़ास्ट चार्जिंग, धूल और छींटों से बचने के लिए IP64 रेटिंग मिली हुई है. फोन को MIL-STD-810H मिलिट्री-ग्रेड सर्टिफिकेशन भी मिला हुआ है।

iQOO Z10x 5G में 50-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा है, साथ ही 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। फोन में सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा है।

ये भी पढ़ें:17 अप्रैल को Samsung ला रहा सुपर स्लिम फोन; 50MP कैमरा, AI Eraser से है लैस

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।