auto stocks in top gear on trump s new announcement shares surge up to 8 percent ट्रंप के नए ऐलान से टॉप गियर में ऑटो स्टॉक्स, शेयरों में 8 पर्सेंट तक की बंपर उछाल, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़auto stocks in top gear on trump s new announcement shares surge up to 8 percent

ट्रंप के नए ऐलान से टॉप गियर में ऑटो स्टॉक्स, शेयरों में 8 पर्सेंट तक की बंपर उछाल

  • Auto Stocks: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ऑटो टैरिफ पर लेटेस्ट बयान के बाद ऑटो स्टॉक्स आज टॉप गियर में दौड़ रहे हैं। टाटा मोटर्स लिमिटेड, संवर्धन मदरसन लिमिटेड के शेयरों में 8% तक की बढ़त दर्ज की गई।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानTue, 15 April 2025 10:01 AM
share Share
Follow Us on
ट्रंप के नए ऐलान से टॉप गियर में ऑटो स्टॉक्स, शेयरों में 8 पर्सेंट तक की बंपर उछाल

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ऑटो टैरिफ पर लेटेस्ट बयान के बाद ऑटो स्टॉक्स आज टॉप गियर में दौड़ रहे हैं। टाटा मोटर्स लिमिटेड, संवर्धन मदरसन लिमिटेड और सोना बीएलडब्ल्यू लिमिटेड के शेयरों में 8% तक की बढ़त दर्ज की गई। टाटा मोटर्स के शेयर निफ्टी 50 इंडेक्स में सबसे अधिक करीब 5 पर्सेंट के उछाल के साथ टॉप गेनर रहे, जबकि संवर्धन मदरसन और सोना बीएलडब्ल्यू के शेयर शुरुआती कारोबार में 7% से अधिक उछल गए।

टाटा मोटर्स के शेयर सेंसेक्स टॉप गेनर

सुबह पौने 10 बजे के करीब टाटा मोटर्स के शेयर 4.90% की वृद्धि के साथ ₹624.20 पर कारोबार कर रहे थे। यह शेयर अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर ₹535 से अब तक ₹100 से अधिक तक चढ़ चुका है।

संवर्धन मदरसन के शेयर 7.2% की तेजी के साथ ₹126.73 पर पहुंचे, हालांकि यह अभी भी अपने 52-सप्ताह के उच्च स्तर ₹217 से काफी नीचे है। सोना बीएलडब्ल्यू के शेयर भी 7.1% की बढ़त के साथ ₹457.5 पर हैं, लेकिन यह शेयर भी अपने 52-सप्ताह के उच्च स्तर से काफी नीचे चल रहा है। भारत फोर्ज में 6.17, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 3.86, बाल कृष्ण में 3.39 पर्सेंट की उछाल है।

ट्रंप का क्या है ऐलान

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को घोषणा की कि वह "कुछ कार कंपनियों की मदद" के लिए योजना बना रहे हैं, क्योंकि इन कंपनियों को उत्पादन अमेरिका में स्थानांतरित करने के लिए "थोड़ा और समय" चाहिए। ट्रंप ने कहा, "मैं उन कार कंपनियों की सहायता के लिए कुछ ढूंढ रहा हूं, जो कनाडा, मैक्सिको और अन्य जगहों से बने पुर्जों का उपयोग कर रही हैं। उन्हें यहां (अमेरिका) में उत्पादन शुरू करने के लिए कुछ समय की आवश्यकता है," हालांकि उन्होंने विस्तृत योजना साझा नहीं की।

ये भी पढ़ें:भारत समेत 3 देशों से टैरिफ पर डील को बेताब हैं ट्रंप, कोरियाई राष्ट्रपति का दावा

एशियाई ऑटोमेकर में भी खुश

इस खबर के बाद जनरल मोटर्स, फोर्ड और स्टेलांटिस (क्राइस्लर) जैसी अमेरिकी कार कंपनियों के शेयर 6% तक बढ़े। एशियाई ऑटोमेकर टोयोटा, किया और होंडा के शेयर में भी सुबह तेजी दिखाई दी।

सीएनबीसी टीवी-18 के मुताबिक अभी अमेरिका में बिकने वाली 30% से 60% कारें मैक्सिको और कनाडा से आपूर्ति की जाती हैं। जनरल मोटर्स और टोयोटा द्वारा अमेरिका में बेची जाने वाली 30% से 40% कारें मैक्सिको और कनाडा में निर्मित होती हैं, जबकि वोक्सवैगन की 60% कारें इन्हीं देशों में बनती हैं।

25% ऑटो इंपोर्ट टैरिफ अभी भी लागू

संवर्धन मदरसन के कुल रेवेन्यू में मैक्सिको का योगदान लगभग 4% है, जबकि सोना बीएलडब्ल्यू के लिए यह आंकड़ा 2% के आसपास है। ट्रंप प्रशासन द्वारा घोषित 25% ऑटो इंपोर्ट टैरिफ अभी भी लागू हैं। इसके जवाब में, टाटा मोटर्स की इकाई जगुआर लैंड रोवर ने अप्रैल महीने के लिए अमेरिका को शिपमेंट रोक दिया है।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।