PSL 2025 Usman Tariq is again in trouble due to his bowling action PCB told when he will be banned गलत बॉलिंग एक्शन के चलते फिर फंसा ये पाकिस्तानी गेंदबाज, PCB ने बताया कब लगेगा बैन, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़PSL 2025 Usman Tariq is again in trouble due to his bowling action PCB told when he will be banned

गलत बॉलिंग एक्शन के चलते फिर फंसा ये पाकिस्तानी गेंदबाज, PCB ने बताया कब लगेगा बैन

  • पाकिस्तान के ऑफ स्पिनर उस्मान तारिक के गेंदबाजी एक्शन की पाकिस्तान सुपर लीग टी20 टूर्नामेंट के दौरान शिकायत की गई है। उस्मान पीएसएल में क्वेटा ग्लेडिएटर्स की ओर से खेल रहे हैं।

Lokesh Khera हिन्दुस्तान, इस्लामाबादTue, 15 April 2025 10:22 AM
share Share
Follow Us on
गलत बॉलिंग एक्शन के चलते फिर फंसा ये पाकिस्तानी गेंदबाज, PCB ने बताया कब लगेगा बैन

पाकिस्तान के ऑफ स्पिनर उस्मान तारिक के गेंदबाजी एक्शन की पाकिस्तान सुपर लीग टी20 टूर्नामेंट के दौरान शिकायत की गई है। उस्मान पीएसएल में क्वेटा ग्लेडिएटर्स की ओर से खेल रहे हैं। क्वेटा की लाहौर कलंदर्स के खिलाफ 79 रन से हार के बाद तारिक की शिकायत मैदानी अंपायरों अहसान रजा और क्रिस ब्राउन ने की। इस मैच तारिक ने 31 रन देकर एक विकेट लिया।

ये भी पढ़ें:बस रन आउट मत कर देना... धोनी के मुरीद सूर्या ने शिवम दुबे के ले लिए मजे

हालांकि शिकायत दर्ज होने के बावजूद उन पर बैन नहीं लगाया गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बयान के अनुसार उस्मान पीएसएल के बाकी बचे मैचों में गेंदबाजी कर सकते, अगर दोबारा उनके खिलाफ शिकायत दर्ज होती है तो उनपर बैन लगाया जा सकता है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान में कहा, “क्वेटा ग्लैडिएटर्स के स्पिनर उस्मान तारिक को रविवार शाम रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में लाहौर कलंदर्स के खिलाफ पीएसएल एक्स मैच के दौरान संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिए ऑन-फील्ड अंपायर अहसान रजा और क्रिस ब्राउन द्वारा रिपोर्ट किया गया था। नियमों के अनुसार, उस्मान भविष्य के मैचों में गेंदबाजी करना जारी रख सकते हैं। हालांकि, अगर उन्हें फिर से रिपोर्ट किया जाता है, तो उन्हें गेंदबाजी से निलंबित कर दिया जाएगा और गेंदबाजी फिर से शुरू करने से पहले उन्हें ICC-मान्यता प्राप्त प्रयोगशाला से मंजूरी लेनी होगी।”

ये भी पढ़ें:आप डरपोक क्रिकेट नहीं…धोनी ने बताया गायकवाड़ की कप्तानी में क्यों हार रही थी CSK

यह पहली बार नहीं है जब 30 वर्षीय खिलाड़ी अपने गेंदबाजी एक्शन के कारण चर्चा में आए हैं। तारिक को इससे पहले PSL 2024 के दौरान भी इसी मुद्दे के लिए रिपोर्ट किया गया था। उस समय, क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने स्वेच्छा से उन्हें टूर्नामेंट से बाहर करने का विकल्प चुना था, और उन्हें पुनर्मूल्यांकन के लिए भेजा था।

उस रिपोर्ट के बाद, तारिक ने लाहौर में ICC-मान्यता प्राप्त प्रयोगशाला में एक विस्तृत बायोमैकेनिकल मूल्यांकन किया। अंततः अगस्त 2024 में उन्हें मंजूरी दे दी गई, जिसके बाद उन्हें बिना किसी चिंता के घरेलू प्रतियोगिताओं में गेंदबाजी फिर से शुरू करने की अनुमति मिल गई।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |