Student killed in West Champaran who kidnapped 3 days ago for Rs 10 lakhs ransom पश्चिम चंपारण में 3 दिन पहले किडनैप हुए छात्र की हत्या, 10 लाख की मांगी थी फिरौती, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Student killed in West Champaran who kidnapped 3 days ago for Rs 10 lakhs ransom

पश्चिम चंपारण में 3 दिन पहले किडनैप हुए छात्र की हत्या, 10 लाख की मांगी थी फिरौती

पश्चिम चंपारण के नरकटियागंज से 3 दिन पहले 10 लाख रुपये की फिरौती के लिए अगवा किए गए छात्र की हत्या कर दी गई। उसका शव मंगलवार को रामनगर से मिला।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, बेतियाTue, 15 April 2025 02:55 PM
share Share
Follow Us on
पश्चिम चंपारण में 3 दिन पहले किडनैप हुए छात्र की हत्या, 10 लाख की मांगी थी फिरौती

बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के नरकटियागंज में 3 दिन पहले किडनैप हुए एक छात्र की हत्या कर दी गई। किडनैपर ने छात्र को छोड़ने की एवज में परिजन से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। पुलिस 72 घंटे से छात्र की तलाश में जुटी थी, लेकिन उसका पता नहीं लगा पाई। किडनैपर्स ने छात्र की गला रेतकर हत्या कर उसके शव को रामनगर के तौलाहा में फेंक दिया। मंगलवार को छात्र इम्तियाज अली का शव मिलने के बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। वहीं, परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।

जानकारी के अनुसार इम्तियाज अली बीते 12 अप्रैल को नरकटियागंज के शिकारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मलदहिया पोखरिया गांव स्थित अपने घर से टीसी लेने स्कूल जाने के लिए निकला था। इसके बाद उसका अपहरण कर लिया गया। बीते तीन दिनों से वह गायब था। इम्तियाज की मां ने शिकारपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई। बेतिया एसपी के निर्देश पर पुलिस टीम ने छानबीन की।

पुलिस की ओर से कई जगहों पर छापेमारी की गई। एक महिला समेत इम्तियाज के कई दोस्तों से पूछताछ भी की गई। प्रभारी थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने सोमवार को दावा किया था कि पुलिस को सुराग हाथ लगे हैं, छात्र की जल्द बरामदगी कर दी जाएगी। हालांकि, मंगलवार को इम्तियाज का शव बरामद हुआ।

ये भी पढ़ें:दरभंगा में 24 घंटे के अंदर तीन नाबालिग लड़कियों का अपहरण, शहर में मच गई सनसनी

बताया जा रहा है कि छात्र की दो-तीन दिन पहले ही हत्या कर दी गई थी। बेतिया एसपी और रामनगर की एएसपी मंगलवार को मौके पर पहुंचे। मामले की जांच की जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि फिरौती नहीं मिलने और पुलिस द्वारा पकड़े जाने के डर से किडनैपर्स ने छात्र को मारकर फेंक दिया।