दरभंगा में 24 घंटे के अंदर तीन नाबालिग लड़कियों का अपहरण, शहर में मच गई सनसनी
दरभंगा जिले में बीते 24 घंटे में तीन नाबालिग लड़कियों के अपहरण से हड़कंप मचा हुआ है। अलग-अलग थाना क्षेत्रों की तीनों घटनाएं हैं। एक छात्रा को ट्यूशन जाते वक्त अगवा किया गया, जबकि दूसरी लड़की बाजार घूमने गई थी, जहां से उसका अपहरण हुआ है।

दरभंगा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से पिछले 24 घंटे में तीन नाबालिग लड़कियों का अपहरण कर लिया गया है। जिसके बाद परिजनों ने संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। जमालपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया गया। पुलिस के अनुसार नौंवी क्लास में पढ़ने वाली बालिका का अपहरण उस समय किया गया जब वह बगल के गांव में ट्यूशन पढ़ने जा रही थी। जमालपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बालिका के परिजनों के आवेदन पर जमालपुर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस इस मामले में किरतपुर गांव निवासी सौरभ यादव, सचिन यादव, शोभा यादव, धर्मेंद्र यादव व बघरस गांव निवासी सिकंदर यादव के पुत्र दारा यादव की तलाश कर रही है।
उधर, कमतौल थाना क्षेत्र के एक गांव से शादी करने की नीयत से एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले को लेकर लड़की की मां ने शनिवार को कमतौल थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। इसमें उन्होंने कहा है कि बीते बुधवार को अपराह्न करीब चार बजे शादी करने की नीयत से दो युवकों ने उनकी नाबालिग पुत्री का अपहरण कर लिया है। काफी खोजबीन के बाद पता चला कि मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाने के भवानीपुर निवासी हरिहर पासवान के पुत्र बिट्टू कुमार उर्फ आयुष ने ही अपने एक साथी के साथ मिलकर उनकी पुत्री का अपहरण कर लिया है।
उधर, सिमरी थाना क्षेत्र के एक गांव से सिमरी बाजार घूमने गई लड़की के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में बिशनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी लड़की की मां ने सिमरी थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें सीवान जिले के रामबाबू यादव के पुत्र कृष्ण कुमार को नामजद किया गया है। लड़की फिलहाल सिमरी थाना क्षेत्र के एक गांव में फुआ के पास रहती थी। सिमरी थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि लड़की की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है।