A 9 year girl playing at home was kidnapped and gang raped accused fled after leaving in jungle 2 arrested घर में खेल रही 9 साल की बच्ची का अगवा कर गैंगरेप, जंगल में छोड़ भाग थे आरोपी; पुलिस ने दबोचा, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़A 9 year girl playing at home was kidnapped and gang raped accused fled after leaving in jungle 2 arrested

घर में खेल रही 9 साल की बच्ची का अगवा कर गैंगरेप, जंगल में छोड़ भाग थे आरोपी; पुलिस ने दबोचा

  • बच्ची की मां महुआ चुनने गयी थी। पीड़िता का घर गांव मे किनारे है। मंगलवार को करीब आठ बजे रात मे आरोपित उसी रास्ते से जा रहे थे। घर में लड़की अकेली खेल रही थी। बच्ची को उठाकर ले गए और बारी बारी से रेप किया।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, सासारामThu, 10 April 2025 04:53 PM
share Share
Follow Us on
घर में खेल रही 9 साल की बच्ची का अगवा कर गैंगरेप, जंगल में छोड़ भाग थे आरोपी; पुलिस ने दबोचा

बिहार के सासासाम में नौ साल की बच्ची के साथ हैवानियत का खेल खेला गया। जिले यदुनाथपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की बच्ची के साथ मंगलवार की रात सुअरमनवा गांव के बिष्णु चेरो व जयप्रकाश चेरो ने दुष्कर्म किया। पीड़िता की मां के बयान पर यदुनाथपुर थाने में दोनों आरोपियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गयी। पुलिस तत्काल कार्रवाई करते हुए गुरूवार की सुबह दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

जानकारी के अनुसार बच्ची की मां महुआ चुनने गयी थी। पीड़िता का घर गांव मे किनारे है। मंगलवार को करीब आठ बजे रात मे आरोपित उसी रास्ते से जा रहे थे। घर में लड़की अकेली खेल रही थी। अकेली बच्ची को देख दोनों ने पकड़ मुंह बंद कर दिया तथा टांगकर करीब एक किलोमीटर दूर हेलीपैड के नीचे दुधी नदी के किनारे बियावान जंगल में ले गए। वहां ले जाकर दोनों ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म करके छोड़ कर भाग निकले। इधर जब महुआ चुनकर मां आई तो घर में बच्ची को नही देख खोजने लगी लेकिन कोई पता नहीं चला।

ये भी पढ़ें:साली से रेप का जीजा ने लिया बदला, आरोपी के प्राइवेट पार्ट पर चाकू से हमला

कुछ देर बाद बच्ची अस्त-व्यस्त हालत मे जंगल की ओर से आते दिखी। पूछताछ करने पर बच्ची ने रो रोकर पूरी बात बताई। बुधवार को पीड़िता की मां बच्ची को लेकर यदुनाथपुर थाना पहुंची जहां मां के बयान पर दोनों आरोपियों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज करायी गई।

ये भी पढ़ें:पटना से फरार, छपरा में सरेंडर; PMCH से भागे रेप आरोपी ने खुद नहीं पकड़ पाई पुलिस

थानाध्यक्ष अनील कुमार पासवान ने बताया कि बच्ची को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। परिवार को पुलिस उचित सुरक्षा दे रही है ताकि कोई उन्हें नुकसान नहीं पहुंचा सके। एसपी रोशन कुमार ने बताया कि दोनो आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ के बाद आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। स्पीडी ट्रायल चलाकर दोनों को सजा दिलाने कीअपील न्यायालय से की जाएगी। पुलिस त्वरित अनुसंधान में जुट गई है।