Jija took revenge for raping his sister in law attacked rapist private part with knife साली से रेप का जीजा ने लिया बदला, आरोपी के प्राइवेट पार्ट पर चाकू से हमला; दूसरे का पैर तोड़ा, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Jija took revenge for raping his sister in law attacked rapist private part with knife

साली से रेप का जीजा ने लिया बदला, आरोपी के प्राइवेट पार्ट पर चाकू से हमला; दूसरे का पैर तोड़ा

औरंगाबाद जिले के देव में एक शख्स ने अपनी साली से रेप करने वाले आरोपी के प्राइवेट पार्ट पर चाकू से हमला कर दिया। वहीं, उसके साथी को भी पीटकर उसका पैर तोड़ दिया।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान टीम, औरंगाबाद/देवMon, 7 April 2025 10:22 PM
share Share
Follow Us on
साली से रेप का जीजा ने लिया बदला, आरोपी के प्राइवेट पार्ट पर चाकू से हमला; दूसरे का पैर तोड़ा

बिहार के औरंगाबाद जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। साली से रेप के आरोपियों की जीजा ने बेरहमी से पिटाई कर दी। जीजा ने दुष्कर्म के एक आरोपी के प्राइवेट पार्ट को काटने का प्रयास किया। उसके गुप्तांग पर चाकू से हमला कर दिया। साथ ही दूसरे को मार-मारकर उसका पैर तोड़ दिया। यह घटना देव थाना क्षेत्र के एक गांव की है। घायलों की पहचान नीतीश (17) और जीवित (20) के रूप में हुई है।

पुलिस ने इन पर हमला करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार नीतीश ने गांव की एक महिला से बलात्कार किया था। उस समय उसका साथी जीवित भी मौजूद था। रेप की बात पीड़ित महिला के जीजा को पता चली। फिर जीजा साली दोनोंने मिलकर आरोपियों को सबक सिखाने की योजना बनाई।

ये भी पढ़ें:बिहार में महिला से हैवानियत, मांग से सिंदूर धोकर ससुराल से निकाला; मायके में रेप

रविवार को उन्होंने नीतीश को गाड़ी बुकिंग के बहाने अपने घर बुलाया। नीतीश अपने साथी जीवित के साथ उसके घर पहुंचा। जीजा ने घर की कुंडी बंद कर दी। फिर साली का बलात्कार करने वाले नीतीश के प्राइवेट पार्ट पर चाकू मार दिया। इससे वह बुरी तरह घायल हो गया। इसी दौरान जीवित की भी जमकर पिटाई की गई, जिससे उसका पैर टूट गया।

घटना की सूचना मिलते ही नीतीश के परिजन मौके पर पहुंचे। फिर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इस घटना में दो लोग घायल हो गए। सदर एसडीपीओ-2 अमित कुमार ने बताया कि सूचना पर पुलिस टीम गई थी। एक युवक के प्राइवेट पार्ट काटने का प्रयास किया गया। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि बदले की भावना से इस घटना को अंजाम दिया गया। पूछताछ के दौरान उसने अपना अपराध स्वीकार कर दिया। फिलहाल उसे जेल भेज दिया गया है।