बिहार में महिला से हैवानियत, मांग से सिंदूर धोकर ससुराल से निकाला; मायके में रेप कर वीडियो बना पति को भेजा
- महिला का कहना है कि जब वो घर में अकेली थी, तभी उसके पति का मौसेरा भाई और पड़ोस में रहने वाला ममेरा भाई दोनों ने इस अकेलेपन का फायदा उठाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। साथ ही दुष्कर्म का वीडियो बनाकर उसके पति के मोबाइल नंबर पर भेज दिया।

बिहार में एक महिला ने अपने साथ हैवानियत किए जाने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि पहले तो उसे ससुराल से निकाल दिया गया और फिर मायके में उसके साथ रेप भी हुआ। मामला मुंगेर जिले का है। कासिम बाजार थानान्तर्गत एक गांव की एक शादीशुदा महिला ने मायका में अकेले पाकर दो देवरों द्वारा जबरन दुष्कर्म करने और दुष्कर्म का वीडियो बनाने का आरोप लगाते हुए शनिवार की शाम सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हुई।
पीड़िता ने बताया कि वह न्याय की गुहार लगाने थाना गई थी, जहां पेट में काफी दर्द रहने के कारण थानाध्यक्ष द्वारा उसे पहले इलाज कराने की बात कहते हुए सदर अस्पताल भेज दिया। कासिम बाजार थानाध्यक्ष रूबीकांत कच्छप ने बताया कि युवती दो देवरों द्वारा दुष्कर्म करने और दुष्कर्म का वीडियो बनाने का आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन दिया है। युवती के पेट में अत्यधिक दर्द के कारण उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। आवेदन के आलोक में जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
थाना में दिए आवेदन में महिला ने बताया है कि लखीसराय जिले के एक गांव में उसका ससुराल है। दो माह पूर्व पति, बड़ा भाई, भौजाई, और देवर ने मिलकर उसके मांग से सिंदूर धोकर उसे घर से निकाल दिया। इसके बाद वह अपनी मां के साथ अपने मायका आकर रहने लगी।
दुष्कर्म का वीडियो बना पति के मोबाइल पर भेजा
2 अप्रैल की दोपहर करीब 12 बजे जब परिवार के सभी लोग गेहूं काटने गए थे, वह घर में अकेली थी, तभी उसके पति का मौसेरा भाई और पड़ोस में रहने वाला ममेरा भाई दोनों ने अकेलेपन का फायदा उठाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। साथ ही दुष्कर्म का वीडियो बनाकर उसके पति के मोबाइल नंबर पर भेज दिया। कासिम बाजार थानाध्यक्ष रूबीकांत कच्छप ने बताया कि आवेदन मिला है, पीड़िता को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। छानबीन के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।