woman Vermilion washed In laws house then raped in maternal home and video sent to husband munger bihar बिहार में महिला से हैवानियत, मांग से सिंदूर धोकर ससुराल से निकाला; मायके में रेप कर वीडियो बना पति को भेजा, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़woman Vermilion washed In laws house then raped in maternal home and video sent to husband munger bihar

बिहार में महिला से हैवानियत, मांग से सिंदूर धोकर ससुराल से निकाला; मायके में रेप कर वीडियो बना पति को भेजा

  • महिला का कहना है कि जब वो घर में अकेली थी, तभी उसके पति का मौसेरा भाई और पड़ोस में रहने वाला ममेरा भाई दोनों ने इस अकेलेपन का फायदा उठाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। साथ ही दुष्कर्म का वीडियो बनाकर उसके पति के मोबाइल नंबर पर भेज दिया।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, निज संवाददाता, मुंगेरSun, 6 April 2025 10:43 AM
share Share
Follow Us on
बिहार में महिला से हैवानियत, मांग से सिंदूर धोकर ससुराल से निकाला; मायके में रेप कर वीडियो बना पति को भेजा

बिहार में एक महिला ने अपने साथ हैवानियत किए जाने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि पहले तो उसे ससुराल से निकाल दिया गया और फिर मायके में उसके साथ रेप भी हुआ। मामला मुंगेर जिले का है। कासिम बाजार थानान्तर्गत एक गांव की एक शादीशुदा महिला ने मायका में अकेले पाकर दो देवरों द्वारा जबरन दुष्कर्म करने और दुष्कर्म का वीडियो बनाने का आरोप लगाते हुए शनिवार की शाम सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हुई।

पीड़िता ने बताया कि वह न्याय की गुहार लगाने थाना गई थी, जहां पेट में काफी दर्द रहने के कारण थानाध्यक्ष द्वारा उसे पहले इलाज कराने की बात कहते हुए सदर अस्पताल भेज दिया। कासिम बाजार थानाध्यक्ष रूबीकांत कच्छप ने बताया कि युवती दो देवरों द्वारा दुष्कर्म करने और दुष्कर्म का वीडियो बनाने का आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन दिया है। युवती के पेट में अत्यधिक दर्द के कारण उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। आवेदन के आलोक में जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:बिहार में मजार से 500 मीटर दूर मिला महिला का कंकाल, कपड़े तक सड़ गए थे; हड़कंप

थाना में दिए आवेदन में महिला ने बताया है कि लखीसराय जिले के एक गांव में उसका ससुराल है। दो माह पूर्व पति, बड़ा भाई, भौजाई, और देवर ने मिलकर उसके मांग से सिंदूर धोकर उसे घर से निकाल दिया। इसके बाद वह अपनी मां के साथ अपने मायका आकर रहने लगी।

दुष्कर्म का वीडियो बना पति के मोबाइल पर भेजा

2 अप्रैल की दोपहर करीब 12 बजे जब परिवार के सभी लोग गेहूं काटने गए थे, वह घर में अकेली थी, तभी उसके पति का मौसेरा भाई और पड़ोस में रहने वाला ममेरा भाई दोनों ने अकेलेपन का फायदा उठाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। साथ ही दुष्कर्म का वीडियो बनाकर उसके पति के मोबाइल नंबर पर भेज दिया। कासिम बाजार थानाध्यक्ष रूबीकांत कच्छप ने बताया कि आवेदन मिला है, पीड़िता को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। छानबीन के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:क्लास रूम का दरवाजा बंद कर छेड़ने लगे, प्राचार्य पर रसोइया का इल्जाम; बवाल
ये भी पढ़ें:बिहार पुलिस की बड़ी चूक, रेप का आरोपी PMCH से हुआ फरार