rape accused run away from bihar police custody in chapra बिहार पुलिस की बड़ी चूक, रेप का आरोपी PMCH से हुआ फरार, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़rape accused run away from bihar police custody in chapra

बिहार पुलिस की बड़ी चूक, रेप का आरोपी PMCH से हुआ फरार

  • रेप के आरोपी के खिलाफ कोर्ट कंप्लेंट के आधार पर एफआईआर दर्ज कराई गई थी। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार ने उसे दो अप्रैल को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद उसकी तबीयत खराब हो गई और उल्टी शुरू होने के बाद सबसे पहले उसका इलाज स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर हुआ।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, हमारे संवाददाता, छपराSun, 6 April 2025 09:01 AM
share Share
Follow Us on
बिहार पुलिस की बड़ी चूक, रेप का आरोपी PMCH से हुआ फरार

बिहार पुलिस से बड़ी चूक हुई है। बिहार पुलिस की कस्टडी से रेप और कुछ अन्य मामलों का एक नामजद आरोपी फरार हो गया है। मामला छपरा जिले का है। पुलिस कस्टडी में इस आरोपी की तबीयत खराब हो गई थी जिसके बाद उसे पटना के पीएमसीएच में इलाज के लिए लाया गया था। लेकिन यह आरोपी पीएमसीएच से फरार हो गया। जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के गोहपुर गांव के रहने वाले रेप कांड का आरोपी धनंजय सिंह शनिवार की सुबह इलाज के दौरान पीएमसीएच से फरार हो गया।

उसके खिलाफ कोर्ट कंप्लेंट के आधार पर एफआईआर दर्ज कराई गई थी। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार ने उसे दो अप्रैल को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद उसकी तबीयत खराब हो गई और उल्टी शुरू होने के बाद सबसे पहले उसका इलाज स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर हुआ। फिर छपरा सदर अस्पताल की इमरजेंसी में लाया गया। स्थिति गंभीर देख उसे पटना मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर ने रेफर कर दिया।

ये भी पढ़ें:बिहार टीचर ट्रांसफर: ACS सिद्धार्थ ने बताया कब आएगी शिक्षकों की अगली तबादला सूची

शनिवार की सुबह वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। डॉक्टर उसकी छुट्टी करने वाले थे। एसएसपी डॉ कुमार आशीष ने कहा, बंदी की सुरक्षा में लगे सब इंस्पेक्टर नवीन कुमार, जमादार अजय प्रजापति, चौकीदार मितेंद्र राय, चौकीदार रमेश कुमार राय तथा रामबराई राय से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

ये भी पढ़ें:बिहार को मिलेगी दूसरी अमृत भारत ट्रेन, पीएम इस दिन दिखाएंगे हरी झंडी; जानिए रूट