PM Modi to flag off Bihar second Amrit Bharat Train on this day know route बिहार को मिलेगी दूसरी अमृत भारत ट्रेन, पीएम मोदी इस दिन दिखाएंगे हरी झंडी; जानिए रूट, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़PM Modi to flag off Bihar second Amrit Bharat Train on this day know route

बिहार को मिलेगी दूसरी अमृत भारत ट्रेन, पीएम मोदी इस दिन दिखाएंगे हरी झंडी; जानिए रूट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी महीने बिहार में नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह राज्य की दूसरी अमृत भारत ट्रेन होगी।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, निज प्रतिनिधि, सहरसाSun, 6 April 2025 07:03 AM
share Share
Follow Us on
बिहार को मिलेगी दूसरी अमृत भारत ट्रेन, पीएम मोदी इस दिन दिखाएंगे हरी झंडी; जानिए रूट

बिहार के रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। राज्य को दूसरी अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिलने वाली है। इसे सहरसा से-अमृतसर रूट पर चलाया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मधुबनी में प्रस्तावित कार्यक्रम से 24 अप्रैल को वर्चुअल तरीके से इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। चेन्नई के अन्नानगर यार्ड से अमृत भारत का रैक भी बिहार पहुंच गया है। इसे फिलहाल सुपौल स्टेशन पर रखा गया है। बता दें कि पिछले साल दरभंगा से दिल्ली के लिए पहली अमृत भारत ट्रेन चलाई गई थी।

नई अमृत भारत ट्रेन के परिचालन से पहले वाशिंग पिट को विद्युतीकृत करने सहित अन्य तैयारियां सहरसा में की जा रही हैं। पहले इस ट्रेन को सहरसा से दिल्ली के बीच चलाने की चर्चा थी। दोनों तरफ इंजन सुविधा वाली पुश पुल रैक वाली ट्रेन में आठ स्लीपर, 11 जनरल, एक पेंट्रीकार, दो एसएलआरडी समेत कुल 22 कोच रहेंगे। इस ट्रेन के चलने से कोसी वासियों सहित अन्य जगहों के लाखों रेल यात्रियों को सुविधा होगी।

ये भी पढ़ें:बिहार से इस साल 6 नई ट्रेनें शुरू होंगी, रेलवे के पिटारे में स्लीपर वंदे भारत भी

सहरसा से अमृतसर और अमृतसर से सहरसा का सफर कम समय में तय होगा। हालांकि, पूरा टाइम टेबल अभी जारी नहीं हुआ है। दरभंगा के बाद पूर्व मध्य रेल की यह दूसरी अमृत भारत ट्रेन होगी जो सहरसा से चलेगी। जानकारी हो कि बीते साल पूर्व मध्य रेलवे के दरभंगा से आनंद विहार के लिए अमृत भारत ट्रेन चलाई गई थी।

ये भी पढ़ें:सहरसा, मुंगेर समेत बिहार में 7 एयरपोर्ट को मंजूरी, केंद्र ने जारी की राशि

130 किमी प्रति घंटे की गति से चलने की क्षमता

अमृत भारत ट्रेन 130 किमी प्रति घंटे की गति से चलने की क्षमता रखती है। तेज गति के कारण यह ट्रेन प्रीमियम ट्रेनों से पहले गंतव्य स्टेशन पर पहुंचती है। नई तकनीक की इस ट्रेन में सभी कोच सीसीटीवी कैमरे से लैस हैं, जिससे सुरक्षा के लिहाज से भी यह बेहतर है।

ये भी पढ़ें:बिहार के इस शहर को एक नहीं, मिलेंगी 4 वंदे भारत ट्रेनें? रेलवे ने मांगी रिपोर्ट

सिमरी बख्तियारपुर से लेकर गए सहरसा के चालक

सहरसा-अमृतसर अमृत भारत ट्रेन के रैक को सिमरी बख्तियारपुर से सुपौल तक लेकर सहरसा के चालक गए। उनके साथ मुख्य लोको निरीक्षक जेके सिंह थे। शनिवार की सुबह 8.21 बजे ट्रेन सहरसा स्टेशन पहुंची और 8.55 बजे सुपौल के लिए चली। इस दौरान एसएस सुभाषचंद्र झा भी मौजूद रहे।