Bihar Teacher Transfer Update ACS S Siddharth tells when next list will come बिहार टीचर ट्रांसफर: ACS एस सिद्धार्थ ने बताया कब आएगी शिक्षकों की अगली तबादला सूची, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar Teacher Transfer Update ACS S Siddharth tells when next list will come

बिहार टीचर ट्रांसफर: ACS एस सिद्धार्थ ने बताया कब आएगी शिक्षकों की अगली तबादला सूची

बिहार शिक्षा विभाग के एसीएस एस सिद्धार्थ ने शनिवार को कहा कि पहले सक्षमता परीक्षा पास महिला शिक्षिकाओं की ट्रांसफर लिस्ट जारी की जाएगी। इसके बाद बीपीएससी टीचर का तबादला होगा।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाSun, 6 April 2025 07:45 AM
share Share
Follow Us on
बिहार टीचर ट्रांसफर: ACS एस सिद्धार्थ ने बताया कब आएगी शिक्षकों की अगली तबादला सूची

Bihar Teacher Transfer Update: बिहार में शिक्षकों की ट्रांसफर पोस्टिंग पर बड़ा अपडेट आया है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव (एसीएस) एस सिद्धार्थ ने अगली टीचर ट्रांसफर लिस्ट के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि अगले दो-तीन दिनों के भीतर विभाग शिक्षकों के तबादले की अगली सूची जारी कर देगा। इसमें महिला टीचर को नए स्कूलों में पोस्टिंग दी जाएगी। पुरुष शिक्षकों के स्थानांतरण के आवेदनों पर इसके बाद विचार किया जाएगा।

अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने शिक्षा की बात हर शनिवार कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सबसे पहले सक्षमता परीक्षा पास शिक्षिकाओं की तबादला सूची जारी होगी। इसके बाद बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) से चयनित महिला टीचर की ट्रांसफर लिस्ट जारी की जाएगी। सोमवार या मंगलवार को अगली लिस्ट आने की संभावना है।

ये भी पढ़ें:बिहार में 32 हजार शिक्षकों को 3 महीने से नहीं मिला वेतन

एसीएस ने कहा कि अब तक 6 चरणों में शिक्षकों का तबादला किया जा चुका है। बिहार के सरकारी स्कूलों में कार्यरत लगभग 1.90 लाख शिक्षकों ने तबादले के लिए आवेदन दिया है। बता दें कि फिलहाल शिक्षा विभाग विशेष परिस्थिति में ही शिक्षकों का तबादला कर रहा है।

ये भी पढ़ें:शादी से पहले बीपीएससी टीचर का कांड; 10वीं छात्रा के साथ फरार, स्कूल में बवाल

सबसे पहले कैंसर और गंभीर बीमारी से ग्रस्त शिक्षकों को मनचाही ट्रांसफर पोस्टिंग की लिस्ट जारी की गई। इसके बाद पति की पोस्टिंग के आधार पर ट्रांसफर के लिए आवेदन करने वालीं महिलाओं के आवेदन पर विचार किया गया। सबसे आखिर में पुरुष शिक्षकों का तबादला होगा।