more tha thirty thousand government teachers did not get salary from three months in bihar बिहार में 32 हजार शिक्षकों को 3 महीने से नहीं मिला वेतन, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़more tha thirty thousand government teachers did not get salary from three months in bihar

बिहार में 32 हजार शिक्षकों को 3 महीने से नहीं मिला वेतन

  • सक्षमता परीक्षा-1 में कुल एक लाख 87 हजार नियोजित शिक्षक उत्तीर्ण हुए थे। इसके बाद इनके प्रमाणपत्रों आदि की जांच कर एक लाख 72 हजार से अधिक विशिष्ट शिक्षक के रूप में नियुक्ति पत्र दिया गया है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाThu, 3 April 2025 08:59 AM
share Share
Follow Us on
बिहार में 32 हजार शिक्षकों को 3 महीने से नहीं मिला वेतन

बिहार में नियोजित से सरकारी शिक्षक घोषित हुए करीब 32 हजार को पिछले तीन महीनों से वेतन नहीं मिला है। ये सभी सक्षमता परीक्षा-1 उत्तीर्ण होने के बाद विशिष्ट शिक्षक बने थे। एक जनवरी, 2025 के प्रभाव से इन सभी को नया वेतनमान दिया जाना है। शिक्षा विभाग इसको लेकर जिलों से निरंतर समीक्षा कर रहा है, पर अभी तक शत-प्रतिशत को वेतन नहीं दिया जा सका है। शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, एक लाख 72 हजार से अधिक शिक्षक सक्षमता परीक्षा-1 उत्तीर्ण होने के बाद विशिष्ट शिक्षक बने हैं।

इनमें एक लाख 50 हजार विशिष्ट शिक्षकों के नया वेतन से संबंधित सारी प्रक्रिया पूरी कर वेतन भुगतान का आदेश संबंधित जिलों को दे दिया गया है। इन शिक्षकों का डाटा एचआरएमएस पोर्टल ऑन बोर्डिंग कर दिया गया है। इनमें एक लाख 40 हजार को वेतन का भुगतान भी कर दिया गया है। जिलों को निर्देश है कि सभी को वेतन का भुगतान शीघ्र करें।

ये भी पढ़ें:बिहार के इन 4 जिलों में बारिश, तेज हवाएं चलने का अलर्ट जारी; मौसम का हाल
ये भी पढ़ें:पिता ने 3 महीने के बेटे को पटक कर मारा, मच्छर भगाने के लिए धुआं करने पर विवा

सक्षमता-2 के शिक्षकों के मामले में शीघ्र कार्रवाई का निर्देश

शिक्षा विभाग ने सक्षमता परीक्षा-2 उत्तीर्ण शिक्षकों के वेतन भुगतान से संबंधित कार्रवाई शीघ्र पूरा करने का निर्देश जिलों को दिया है। विभाग ने कहा है कि विशिष्ट शिक्षकों को प्रान नंबर आवंटित करें। इसके बाद ही विशिष्ट शिक्षकों का डाटा एचआरएमएस पोर्टल के माध्यम से ऑन बोर्डिंग करने की कार्रवाई विभाग के स्तर से की जाएगी। सक्षमता परीक्षा-2 उत्तीर्ण शिक्षकों की संख्या 65 हजार है। एक मार्च को 58 हजार से अधिक नियोजित शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक का नियुक्ति पत्र सौंपा गया है।

मालूम हो कि सक्षमता परीक्षा-1 में कुल एक लाख 87 हजार नियोजित शिक्षक उत्तीर्ण हुए थे। इसके बाद इनके प्रमाणपत्रों आदि की जांच कर एक लाख 72 हजार से अधिक विशिष्ट शिक्षक के रूप में नियुक्ति पत्र दिया गया है। अपने ही विद्यालय से ये सभी शिक्षक नये सिरे से सरकारी शिक्षक के रूप में योगदान दिये हैं।

ये भी पढ़ें:पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलपति का DGP को खत, रजिस्ट्रार पर कार्रवाई की मांग