patliputra university vice chancellor wrote letter to dgp about registrar पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में गहराया विवाद, कुलपति का DGP को खत; कुलसचिव पर कानूनी कार्रवाई की मांग, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़patliputra university vice chancellor wrote letter to dgp about registrar

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में गहराया विवाद, कुलपति का DGP को खत; कुलसचिव पर कानूनी कार्रवाई की मांग

  • कुलपति ने कहा कि यदि उनको यह अंदेशा हुआ कि असामाजिक तत्व के लोग मेरी गाड़ी से उनके आवास पर गए हैं तो तुरन्त उन्हें बहादुरपुर थाना अथवा डायल 112 को सूचना देनी चाहिए थी। किन्तु तीन दिनों के बाद मनगढ़ंत कहानी रचकर विश्वविद्यालय की छवि को धूमिल करने के लिए यह सबकुछ किया गया।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, वरीय संवाददाता, पटनाThu, 3 April 2025 06:47 AM
share Share
Follow Us on
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में गहराया विवाद, कुलपति का DGP को खत; कुलसचिव पर कानूनी कार्रवाई की मांग

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. शरद यादव और कुलसचिव प्रो. एनके झा के बीच विवाद गहरता जा रहा है। कुलसचिव प्रो. झा के आरोप के बाद कुलपति प्रो. शरद कुमार यादव ने पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र के माध्यम से बताया है कि 29 मार्च को सिंडिकेट की बैठक हुई थी। जिसमें प्रो. झा छह बजे तक विश्वविद्यालय में थे। बैठक समाप्त होने के बाद यह बोलकर गए कि घर से होकर आता हूं। आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

कुलपति ने कहा कि कक्ष में बैठकर इंतजार करता रहा, पर कुलसचिव नहीं आए। उनका मोबाइल बंद पाया। प्रोफेसरों की प्रोन्नति और 2025-26 का बजट अनुमोदन सहित अन्य निर्णयों की अधिसूचना संचिकाओं पर कुलसचिव का हस्ताक्षर किया जाना था। कुलसचिव का मोबाइल बंद पाकर विश्वविद्यालय कर्मचारी गोपाल सिंह, मनोज चौधरी एवं योगेन्द्र सिंह उनके आवास पर गए थे कि संचिका में उनका हस्ताक्षर आवश्यक है। प्रो. नागेन्द्र कुमार झा, कुलसचिव ने दुर्भावना से प्रेरित हो मेरे खिलाफ आरोप लगाया है।

ये भी पढ़ें:पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी के वीसी ने रजिस्ट्रार को धमकाया, थाने में शिकायत
ये भी पढ़ें:पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलसचिव को कुलपति के गार्ड ने धमकाया, केस दर्ज
ये भी पढ़ें:बिहार के इन 4 जिलों में बारिश, तेज हवाएं चलने का अलर्ट जारी; मौसम का हाल

विश्वविद्यालय की छवि को धूमिल करने के लिए रचा षड्यंत्र

कुलपति ने कहा कि यदि उनको यह अंदेशा हुआ कि असामाजिक तत्व के लोग मेरी गाड़ी से उनके आवास पर गए हैं तो तुरन्त उन्हें बहादुरपुर थाना अथवा डायल 112 को सूचना देनी चाहिए थी। किन्तु तीन दिनों के बाद मनगढ़ंत कहानी रचकर विश्वविद्यालय की छवि को धूमिल करने के लिए यह सबकुछ किया गया। इसकी जांच निष्पक्ष तरीके से की जानी चाहिए। कुलसचिव पर कानूनी कार्रवाई हो। इधर, कुलसचिव प्रो. झा ने भी राजभवन को पत्र लिखा है। मामले की जांच करने का अनुरोध किया है।

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में छात्रों ने घंटों किया हंगामा

पाटलिपुत्र विवि के कुलसचिव प्रो. एनके झा के विरोध में बुधवार को छात्रों ने हंगामा किया। इससे कामकाज भी प्रभावित रहा। आंदोलन की शुरुआत कॉलेज ऑफ कॉमर्स से हुई। छात्रों ने आरोप लगाया कि कुलसचिव हमलोगों से मुलाकात नहीं करते हैं। आंदोलन में छात्र रंजन, राहुल, गौतम विरासत, आदित्य, राजन झा, आनंद, आदि शामिल थे।

ये भी पढ़ें:पटना में बांस घाट से जेपी गंगा पथ तक बनेगा एलिवेटेड रोड, CM नीतीश ने दिए निर्देश

पीपीयू की सीनेट की बैठक हो सकती है हंगामेदार

इस बीच पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में आज सीनेट की बैठक में हंगामा होने की आशंका है। कुलपति और कुलसचिव के बीच उभरे विवाद का मामला सीनेट में जोरदार तरीके से उठाया जाएगा। कई अन्य मामलों पर भी सीनेट सदस्य सवाल उठाने की तैयारी में हैं। वहीं सीनेट सदस्य भी दो गुटों में बंटे नजर आएंगे। एक कुलपति के पक्ष में आवाज बुलंद करेंगे तो दूसरे गुट कुलसचिव के पक्ष में रहेंगे।

ये भी पढ़ें:पत्थर बरसाए फिर अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को ले गए, बिहार में पुलिस पर फिर हमला
ये भी पढ़ें:पिता ने 3 महीने के बेटे को पटक कर मारा, मच्छर भगाने के लिए धुआं करने पर विवा