stone pelting on police in jahanabad mob run away with illegal sand tractor पत्थर बरसाए फिर अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को ले गए, बिहार में पुलिस पर फिर हमला, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़stone pelting on police in jahanabad mob run away with illegal sand tractor

पत्थर बरसाए फिर अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को ले गए, बिहार में पुलिस पर फिर हमला

  • बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त कर जब पुलिस थाने लाने के लिए प्रयास कर रही थी तभी ट्रैक्टर मालिक निरंजन सिंह संजय कुमार सहित काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई तथा ग्रामीणों ने पुलिस के साथ गाली गलौज व नोंक झोंक करने लगे।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, निज संवाददाता, रतनीThu, 3 April 2025 07:42 AM
share Share
Follow Us on
पत्थर बरसाए फिर अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को ले गए, बिहार में पुलिस पर फिर हमला

बिहार में पुलिस पर हमले नहीं रुक रहे हैं। जहानाबाद के शकूराबाद थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव में अवैध बालू लदा ट्रैक्टर पकड़ने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने पथराव कर गाड़ी को छुड़ाकर ले भागने में सफल रहे मिली जानकारी के अनुसार डायल 112 नंबर की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि इब्राहिमपुर नदी से अवैध रूप से बालू का उठाव कर एक ट्रैक्टर जा रही है।

सूचना पर 112 की पुलिस घटनास्थल पर जैसे ही पहुंची पुलिस की गाड़ी देख ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर भागने लगा। पुलिस ने घेर कर ट्रैक्टर जैसे ही पकड़ने के लिए आगे बढ़ी अपने को पुलिस से घिरा देख ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को छोड़कर फरार हो गया। हालांकि, बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त कर जब पुलिस थाने लाने के लिए प्रयास कर रही थी तभी ट्रैक्टर मालिक निरंजन सिंह संजय कुमार सहित काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई तथा ग्रामीणों ने पुलिस के साथ गाली गलौज व नोंक झोंक करने लगे।

ये भी पढ़ें:पिता ने 3 महीने के बेटे को पटक कर मारा, मच्छर भगाने के लिए धुआं करने पर विवा
ये भी पढ़ें:बिहार के इन 4 जिलों में बारिश, तेज हवाएं चलने का अलर्ट जारी; मौसम का हाल

हालांकि, एक ही गाड़ी से पुलिस टीम रहने के कारण ग्रामीणों की भीड़ को देखते हुए और पुलिस बल बुलाने के लिए थाने को सूचना किया थाने से अतिरिक्त बल वहां पहुंचने के पहले ट्रैक्टर मालिक के द्वारा ट्रैक्टर को वहां से ले भगाकर छिपा दिया गया।

इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर ईंट पत्थर से पथराव करना शुरू कर दिया। पुलिस अपने को घिरता देख वहां से खिसकने में ही भलाई समझी।

ये भी पढ़ें:बिहार में कितनी है वक्फ की संपत्ति, पटना हाईकोर्ट में भी लंबित हैं कई मामले